BILASPUR.छत्तीसगढ़ विधानसभा के दूसरे चरण का मतदान पूर्ण हो गया है। जिसके बाद से देर रात तक मतदान कराने वाले टीम स्ट्रांग रूम पहुंचे। जहां पर निर्वाचन आयोग के द्वारा सभी ईवीएम मशीनों को लिया गया। जिसे स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया है। सभी 6 सीटों के मतदान वाले ईवीएम मशीनों को रखने के बाद सील किया गया। अब सीधे ये 15 दिनों के बाद खुलेगा।
बता दें, प्रदेश में दूसरे चरण का मतदान हो गया है। जिसके बाद से अब ईवीएम मशीनों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन व निर्वाचन आयोग ने इसे स्ट्रांग रूम में रखा है। ताकि किसी भी तरह से कोई गड़बड़ी न हो। स्ट्रांग रूम कोनी स्थित सरकारी इंजीनियरिंग कालेज को बनाया गया है। इसकी सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षाबलों को तैनात किया है। वहीं अब यह स्ट्रांग रूम 15 दिनों के लिए सील हो गया है। कलेक्टर अवनीश शरण व पुलिस कप्तान संतोश सिंह की उपस्थिति में सील किया गया। जिसे मतगणना के दिन यानी की 3 दिसंबर को खोला जाएगा।
3 दिसंबर को खुलेगा प्रत्याशियों के किस्मत का ताला
विधानसभा चुनाव के मतदान के बाद प्रत्याशियों के लिए मतदान किए गए ईवीएम मशीन सुरक्षित तौर पर रखे गए है। इसमें सभी प्रत्याशियों के हार-जीत के साथ किस्मत का फैसला बंद है। जिसमें जिले के 6 विधानसभा सीट बिल्हा, बिलासपुर, कोटा, तखतपुर, मस्तूरी व बेलतरा के ईवीएम मशीन है।