BILASPUR.छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव हो चुके है। अब मतगणना की तैयारी चल रही है। इसके लिए पुख्ता इंतजाम भी किए जा रहे है। मतगणना स्थल पर सिर्फ नेता व राजनीतिक क्षेत्रों से जुड़ें लोग ही नहीं बल्कि आम जनता भी पहुंचती है। अपने पसंदीदा उम्मीदवारों के चुनाव में परिणाम को जानने की उत्सुकता उन्हें वहां ले जाती है। ऐसे में यदि आप भी मतगणना स्थल पर जा रहे है तो जान लें कि मतगणना स्थल पर जाने वाले क्या ले जा सकते है और क्या नहीं।
बता दें, प्रदेश में चुनाव का परिणामें आगामी 3 दिसंबर को आने वाला है ऐसे में मतगणना स्थल पर बीएसएफ के जवान सुरक्षा में लगे है। वहीं उस दिन मतगणना स्थल पर मोबाइल व शस्त्र दोनों ही ले जाना प्रतिबंधित है। जिला निर्वाचन आयोग ने इसके लिए खास निर्देश भी जारी किया है। मतगणना स्थल में किसी भी तरह की अनहोनी न हो इसके लिए मोबाइल सहित कई इलेक्ट्रानिक गैजेट जो मोबाइल से जुड़े है उन्हें नहीं ले जा सकते है।
शस्त्र पूरी तरह बैन
मतगणना स्थल पर खास व्यवस्था है। जहां पर चाकू, छूरी के अलावा ब्लेड, बंदुक व अन्य हथियारों को प्रतिबंधित किया गया है। इन जगहों पर जाने से पहले पूरी तरह से जांच की जाएगी। तभी आप मतगणना स्थल पर जा सकेंगे।
मोबाइल भी प्रतिबंधित
मतगणना स्थल पर मतगणना में लगे अधिकारी-कर्मचारियों को भी ले जाना प्रतिबंधित है। मोबाइल के माध्यम से लोग परिणाम जानने का प्रयास अधिकारी-कर्मचारियों से करते है। साथ ही इस दौरान सिक्रेसी को बनाए रखने के लिए यह किया जा रहा है। कई बार मोबाइल से फोटो खिंचना व डाटा ट्रांसफर कर दिया जाता है। निर्वाचन आयोग पूरी तरह से सुरक्षा को बनाए रखने का प्रयास कर रही है।