INDORE. चंद्रमा मिथुन राशि में गोचर करेगा। राहुकाल 13:34 बजे से 14:59 बजे तक रहेगा, इस दौरान कोई नया काम शुरू न करें। चंद्रमा के गोचर यानी राशियों में भ्रमण के आधार पर इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास (pt. girish vyas) बता रहे हैं 02 नवंबर का राशिफल। तीरंदाज (tirandaj.com) पर जानिए आज क्या कह रहे हैं आपके तारे-सितारे……..
मीन राशि के जातकों को राजनीतिक के क्षेत्र में बड़ा लाभ मिलने के योग दिखाई दे रहे है। किसी बड़े अधिकारी से मुलाकात करना भी आपके लिए अत्यंत लाभकारी साबित हो सकती है। आपको जल्द ही कोई बड़ा पद मिल या जिम्मेदारियां भी मिल सकती है। आइये जानते है अन्य सभी 12 राशियों के बारे में…..
मेष – मेष राशि के जातकों का मनोबल बढ़ेगा और बच्चों के साथ अधिक समय व्यतीत होगा, जो आपके अंदर उर्जा का प्रवाह बढ़ाएगा। आज किसी प्राकृतिक स्थल पर जाना भी आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगा। ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः का जाप करें।
शुभ रंग पीला एवं शुभांक 3
वृषभ – वृषभ राशि के जातकों का आज दिन अच्छा है, जिससे व्यापार व्यवसाय की स्थिति मजबूत बनेगी और आपके बड़े काम मिलेंगे। किसी नई साझेदारी में जोड़ सकते हैं। ओम माधवाय नमः का जाप करें।
शुभ रंग कला एवं शुभ अंक 7
मिथुन – मिथुन राशि के जातकों को अपने निजी काम में ध्यान देना चाहिए और अपने पुराने मित्र से मुलाकात करनी चाहिए, जिससे आपके मार्ग प्रशस्त होंगे तथा आ रही परेशानियों का हल मिल सकेगा। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग बैगनी एवं शुभांक 2
कर्क – कर्क राशि के जातकों का कामकाज बढ़ेगा और नौकरी संबंधी लाभ मिलेंगे। शासकीय कामकाज में पदोन्नति होने के योग हैं तथा प्रमोशन के चांस भी अच्छे रहेंगे। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग लाल एवं शुभ अंक 4
सिंह – सिंह राशि के जातकों का कहीं बाहर प्रवास हो सकता है और आज थोड़ी जिंदगी खानाबदोश जैसी हो सकती है। घर से दूरी बनाना आपके लिए लाभकारी रहेगा और नए संबंधों में रुचि बढ़ेगी। हनुमान चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग गुलाबी एवं शुभांक 7
कन्या – कन्या राशि के जातक किसी बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं इसलिए बड़े इन्वेस्टमेंट करने के पहले विचार करने और अपने प्रत्येक प्लान को दो-तीन बार लिख लें। आज प्रेम संबंधों में सुधार होगा। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग ग्रे एवं शुभांक 8
तुला – तुला राशि के जातकों को आत्मविश्वास में वृद्धि के लिए माता-पिता की सलाह लेनी चाहिए तथा किसी बड़े इन्वेस्टमेंट के पूर्व सोच विचार करना चाहिए उचित रहेगा। किसी धार्मिक स्थल पर जाना भी आपके लिए लाभकारी रहेगा। ॐ कृष्णाय वासुदेवाय नमो नमः का जाप करें।
शुभ रंग सफेद एवं शुभ अंक 9
वृश्चिक – वृश्चिक राशि के जातकों को सामाजिक गतिविधियों में लाभ मिलेगा कृषि से संबंधित सौंदर्य का आस्वादन कर सकते हैं एवं ग्रह स्थिति अनुकूल होने से नए पार्टनर बनेंगे, जो आपको आर्थिक सहायता प्रदान करेंगे। शिव चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग गेहुआ एवं शुभ अंक 2
धनु – धनु राशी के जातकों को अपने निजी कार्यों को थोड़ी तवज्जो देनी चाहिए तथा घर परिवार में भी समय देना चाहिए उचित रहेगा। किसी मांगलिक आयोजन में जाना भी आपके मन को शांत करेगा। विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।
शुभ रंग कत्थई एवं शुभ अंक 1
मकर – मकर राशि के जातकों को अनजान जगह पर जाना थोड़ा रिस्की हो सकता है, इसलिए सावधान रहें। किसी भी पार्टनरशिप करने के पहले या आर्थिक सहायता करने के पहले विचार करें तभी आगे बढ़े। ॐ राहवे नम: का जाप करें।
शुभ रंग हरा एवं शुभ अंक 5
कुंभ – कुंभ राशि के जातकों को शांति एवं धैर्य से काम करना चाहिए तथा घर परिवार में प्रॉपर्टी के मसले को लेकर किसी प्रकार का विवाद नहीं खड़ा करना चाहिए उचित रहेगा। घर से दूरी बनाना तथा कम बोलना आपके लिए लाभकारी रहेगा। ओम नमः शिवाय का जाप करें।
शुभ रंग क्रीम एवं शुभांक 3
मीन – मीन राशि के जातकों को राजनीतिक पक्ष में लाभ मिलेगा तथा किस बड़े अधिकारी से मुलाकात करना भी आपके लाभकारी रहेगा। कोई बड़ा पद मिल सकता है या जिम्मेदारियां मिलेगी। ओम विष्णवे नमः का जाप करें।
शुभ रंग लाल एवं शुभ अंक 8