BILASPUR. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के तहत नामांकन व चुनाव चिन्हों के वितरण के बाद अब जिला निर्वाचन विभाग मतदान कराने की व्यवस्थाओं में लगा है। दूसरे चरण में बिलासपुर क्षेत्र में मतदान होने है। जिसके लिए तारीख 17 नवंबर तय है। नियत तिथि पर मतदान दल व सेक्टर आफिसरों को प्रशिक्षित कर तैयार किया जा रहा है। इसी के तहत मतदान के लिए ईवीएम मशीने तैयार हो गई है। जिसकी कमीशनिंग सोमवार से स्ट्रांग रूम में होगी।
बता दें, बिलासपुर विधानसभा की सीटों के लिए निर्वाचन के तहत जिले के छह विधानसभाओं के लिए नियुक्त सेक्टर आफिसरों को ईवीएम कमीशनिंग का प्रशिक्षण रविवार को दिया गया। जिसमें दो पालियों में प्रशिक्षण दिया। पहले पाली में मस्तूरी, तखतपुर व कोटा विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर अधिकारियों एवं कमीशनिंग दलों को प्रशिक्षित किया गया। वहीं दूसरी पाली में बिलासपुर, बिल्हा, बेलतरा क्षेत्र के लिए अधिकारियों व कमीशनिंग दलों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।
शंकाओं का किया गया समाधान
मतदान के दौरान ईवीएम मशीन व मतदान में किसी तरह की गड़बड़ी होने पर उसे दूर करने के लिए प्रश्न किए गए। वहीं अपनी शंकाओं को भी दूर करने कई तरह के प्रश्न पूछे गए।
ये होती है कमीशनिंग प्रक्रिया
मतदान के लिए कमीशनिंग कार्य में कंट्रोल यूनिट, कैंडिडेट सेटिंग, बैटरी चेक, बैलेट चेक, मतपत्र सेटिंग, वीवीपेट बैटरी चेकिंग जैसे कार्यों होते है। जिसमें प्रत्येक कार्य में होने वाले अवरोध को दूर करने की भी ट्रेनिंग दी गई।
माक पाक पोल टेस्ट से होगी शुरूआत
ईवीएम माक पोल टेस्ट राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में हेगा। जिसमें पांच प्रतिशत मशीनों का एक हजार वोट टेस्ट के साथ माकपोल होगा। सबसे पहले कमीशनिंग होगी।