DURG. भिलाई से डोंगरगढ़ की ओर जा रही कोयले से भरी मालगाड़ी के इंजन पर अज्ञात युवक का शव मिला। घटना की जानकारी होते ही रसमडा स्टेशन हड़कंप मच गया। यह मामला दुर्ग के अंजोरा चौकी क्षेत्र का है।
मालगाड़ी के ऊपर युवक का शव मिलने से यह आशंका जताई जा रही है कि युवक हाइटेंशन तार की चपेट में आया होगा जिससे उसकी मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार भिलाई से डोंगरगढ़ की ओर जा रही कोयले से भरी मालगाड़ी के इंजन पर अज्ञात युवक का शव मिला। घटना की सूचना मिलते ही अंजोरा चौकी और राजानांदगांव जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। युवक का शरीर बुरी तरह जल चुका है अब तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है। आशंका यह भी जताई जा रही है कि युवक कोयला चोरी करने के लिए मालगाड़ी पर चढ़ा होगा। इस दौरान हाई टेंशन तार की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई होगी। युवक के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। इसके साथ ही युवक मालगाड़ी में कैसे चढ़ा कैसे यह भी पुलिस के जांच का विषय बना हुआ है।
दरअसल, भिलाई से डोंगरगढ़ की ओर जा रही मालगाड़ी रसमडा रेलवे स्टेशन पर रुकी। स्टेशन पर मौजूद लोगों ने मालगाड़ी के इंजन के ऊपर युवक शव देखा और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद कुछ समय के लिए विद्युत सप्लाई बंद कर दिया गाय और इंजन के पेंटोग्राफ में फंसे युवक के शव को मालगाड़ी से नीचे उतारा गया।