RAIPUR. छत्तीसगढ़ की 90 सीटों के प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला EVM में पिछ्ले 10 दिनों से EVM में कैद है। कौन जीतेगा कौन हारेगा किसकी सरकार बनेगी यह सब कुछ 3 दिसंबर को EVM खुलने के बाद क्लियर होगा । चुनाव में पूरी ताकत झोंकने के बाद भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के प्रत्याशी अब 3 दिसंबर को होने वाली काउंटिंग की तैयारी में जुट गए हैं । पार्टी और प्रत्याशी अपने-अपने स्तर पर अपने मतगणना एजेंट को काउंटिंग के लिए तैयार कर रहे हैं , क्योंकि वोटिंग के बाद जो स्थिति नजर आ रही है उससे मामला बराबरी का नजर आ रहा है।
रायपुर की चारों सीटों सहित 7 विधानसभा क्षेत्रों की मतों की गणना रायपुर के सेजबहार स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में होगी । रायपुर ग्रामीण की गणना सर्वाधिक 22 राउंड में होगी और सबसे कम रायपुर उत्तर में 15 राऊंड में होगी । अभनपुर की 17, धरसींवा-आरंग की 18-18 और रायपुर पश्चिम में 19-19 राउंड की गणना होगी ।इस हिसाब से सबसे पहले रायपुर उत्तर और आखिरी में रायपुर ग्रामीण के नतीजे आएंगे । ऐसी संभावना है कि एक से 1:30 बजे के बीच रायपुर उत्तर का परिणाम आ जाएगा वही बाकी सीटों में भी स्थिति क्लियर हो जाएगी । काउंटिंग के लिए सभी प्रत्याशी अपने अपने कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग दे रहे है ।
भारतीय जनता पार्टी के चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक और सांसद सुनील सोनी ने कहा कि सभी प्रत्याशियों को काउंटिंग में सतर्क और सचेत रहने को कहा है । उन्होंने कहा कि चुनाव की तरह काउंटिंग में भी सरकार के दबाव में कुछ अफसर गड़बड़ी कर सकते हैं। भारतीय जनता पार्टी के रायपुर दक्षिण के प्रत्याशी और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि भाजपा के सभी प्रत्याशी अपने मतगणना एजेंटों को नियम कानून की जानकारी देते हुए काउंटिंग के लिए तैयार कर रहे हैं सभी को अनुभवी नेताओं द्वारा ट्रेनिंग दी जा रही है।
भारतीय जनता पार्टी की तरह कांग्रेस भी काउंटिंग की तैयारी में जुटी हुई है। भारतीय जनता पार्टी के काउंटिंग में भी गड़बड़ी किए जाने की आशंका पर चुटकी लेते हुए रायपुर उत्तर के कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप जुनेजा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हार का बहाना तैयार कर रही है । इस बार के चुनाव में जिस तरह से मतदाता मौन है और स्थिति बराबरी की नजर आ रही है । उससे भाजपा और कांग्रेस दोनों की नजर काउंटिंग के दौरान एक-एक वोट पर रहेगी । इसीलिए दोनों ही पार्टी के प्रत्याशी काउंटिंग की तैयारी में पूरी शिद्दत के साथ जुट गए हैं।