BILASPUR.छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार का अंतिम दौर चल रहा है। वहीं निर्वाचन आयोग प्रत्याशियों से चुनाव प्रचार के दौरान किए जा रहे खर्चों का हिसाब भी ले रही है। जिसमें बिलासपुर विधानसभा के 6 सीटों से प्रत्याशियों ने हिसाब दिया है। जिसमें सबसे आगे मस्तूरी क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी डॉ.कृष्णमूर्ति बांधी आगे है। वहीं पूर्व मंत्री अमर भी कुछ कम नहीं है।
बता दें, चुनावी खर्च का आकलन निर्वाचन आयोग प्रत्याशियों से मांगता है। ऐसे में बिलासपुर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले सीटों के प्रत्याशियों का लेखा-जोखा निर्वाचन आयोग के पास पहुंचा है। जिसमें सबसे ज्यादा डॉ.कृष्णमूर्ति बांधी ने 14 लाख 60 हजार 103 रूपये खर्च किए है। वहीं बिलासपुर से भाजपा के उम्मीदवार अमर अग्रवाल दूसरे नंबर पर है। उन्होंने 12 लाख 98 हजार 445 रूपये खर्च किए है। इसके अलावा 16 उम्मीदवारों ने चुनावी खर्च का हिसाब प्रस्तुत ही नहीं किया है। जिसके लिए रिटर्निंग ऑफिसर ने नोटिस जारी किया है।
खर्च के मामले में भाजपा आगे
कोटा से कांग्रेस प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव ने 10 लाख 76 हजार 328 रूपये खर्च अब तक किए है। भाजपा के प्रत्याशी प्रबल प्रताप जूदेव ने 12 लाख 49 हजार 305 रूपये, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ की प्रत्याशी डॉ.रेणू जोगी ने 7 लाख 49 हजार 261 रूपये खर्च किए है। तखतपुर से धर्मजीत सिंह ने 3 लाख 63 हजार 132 रूपये खर्च किए है। मोहन मिश्रा ने 1 लाख 54 हजार 667 रूपये, रश्मि आशीष सिंह ने 9 लाख 33 हजार 740 रूपये, बिल्हा से धरमलाल कौशिक ने 7 लाख 74 हजार 636 रूपये, सियाराम कौशिक ने 2 लाख 74 हजार 430 रूपये, आम आदमी पार्टी के प्रत्यासी जसबीर सिंह ने 4 लाख 86 हजार 744 रूपये खर्च किए है।
नेहा भारती ने 1 लाख 45 हजार 690 रूपये खर्च किया है। बिलासपुर से अमर अग्रवाल ने 12 लाख 98 हजरी 445 रूपये, डॉ.उज्वला कराडे ने 3 लाख 61 हजार 623 रूपये, शैलेष पांडे ने 6 लाख 8 हजार 323 रूपये खर्च किए है। बेलतरा से रामकुमार सूर्यवंशी ने 4 लाख 74 हजार 642 रूपये, सुशांत शुक्ला ने 8 लाख 4 हजार 488 रूपये, विजय केशरवानी ने 8 लाख 10 हजार 382 रूपये खर्च किए है। मस्तूरी से डॉ.कृष्ण मूर्ति बांधी ने 14 लाख 60 हजार 103 रूपये, चांदनी भारद्वाज ने 2 लाख 29 हजार 165 रूपये, दिलीप लहरिया ने 8 लाख 42 हजार 207 रूपये खर्च किया है।