BHILAI.छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भिलाई नगर से युवा विधायक व कांग्रेस नेता के फर्जी एमएमएस के बाद उनके समर्थन में महिलाएं आगे आ कर उनका विश्वास का बंधन राखी बांध दिया। छत्तीसगढ़ में चुनाव का दौर चल रहा है। जिसके कारण कांग्रेस व बीजेपी दोनों ही एक-दूसरे पर लगातार आरोप लगाकर जनता के समक्ष छवि धूमिल करने का प्रयास कर रहे है।
बता दें, कुछ दिन पूर्व ही भिलाई के युवा विधायक देवेन्द्र यादव के लिए एक फर्जी एमएमएस वीडियो वायरल हुई थी। जिसके बाद विधायक देवेन्द्र ने मीडिया से चर्चा कर इसे फर्जी बताया। वहीं अब इस एमएमएस के फर्जी होने के बाद से विश्वास यात्रा में जनता का प्यार व स्नेह मिल रहा है। खास तौर पर बहनों का विश्वास मिल रहा है। महिलाओं ने सोवमार को विश्वास यात्रा के दौरान सेक्टर-4 की बहनों ने उन्हें राखी बांधी। उन्हें विश्वास दिलाया की वे उनके साथ है।
विश्वास यात्रा है निरंतर जारी
सोमवार को युवा विधायक विश्वास यात्रा के लिए सेक्टर 1, 4, 6, 7, 10 और हुडकों में विश्वास यात्रा निकाली गई। जहां पर जनता का पूरा विश्वास उन पर नजर आता है। यात्रा में उनका स्वागत तिलक लगाकर व फूल की मालाएं पहनाकर किया जा गया।
वार्डों में किया विकास का वादा
विश्वास यात्रा के दौरान विधायक देवेन्द्र यादव ने जनता से वार्डों में विकास का वादा किया। जिसमें उन्होंने कहा कि इस बार कोई वार्ड, कोई मोहल्ला नहीं छूटेगा। हर समस्या का समाधान होगा। पानी की समस्या का समाधान, बिजली व सड़क निर्माण कार्य होगा। साथ ही जिनके राशन कार्ड नहीं है उनका राशन कार्ड बनेगा। 5 महिलाओं को रोजगारि मिलेगा। भूपेश सरकार पर भरोसा जताइए और फिर विकास का कार्य होना तय ही हैै।