BILASPUR. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होगा। जिसके लिए प्रशासन ने मतदान कर्मियों को मतदान केन्द्रों के लिए रवाना कर दिया है। इस वर्ष 1691 मतदान केन्द्रों में मतदान का कार्य होगा। जिसमें से कुछ मतदान केन्द्रों में वेबकास्टिंग के माध्यम से निर्वाचन आयोग नजर रखेगी। ताकि किसी तरह की कोई गड़बडी न हो।
बता दे, प्रदेश में दूसरे चरण के मतदान की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। गुरूवार को सुबह से ही कोनी स्थित स्ट्रांग रूम से मतदान दलों को ईवीएम मशीन व मतदान संबंधी सामग्री देकर रवाना किया गया। मतदान के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तरह से व्यवस्था की है। किसी तरह की कोई गड़बड़ी न हो इसका ध्यान भी रखा जा रहा है। बिलासपुर जिले अंतर्गत 1691 मतदान केन्द्र बनाए गए है। जहां पर मतदान होगा। इसमें से 755 मतदान केन्द्रों में वेबकास्टिंग के माध्यम से निर्वाचन आयोग नजर रखेगी। वहीं संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर खास नजर रहेगी।
138 सेक्टर ऑफिसर देंगे हर दो घंटे में जानकारी
निर्वाचन आयोग के द्वारा मतदान केन्द्रों में सेक्टर ऑफिसर नियुक्त किए गए है। जिनकी संख्या 138 है। ये सेक्टर ऑफिसर हर दो घंटे में मतदान के स्थिति की जानकारी निर्वाचन आयोग को देंगे। जिसमें मतदान का प्रतिशत, चुनाव में किसी तरह की कोई गड़बड़ी हो रही है अथवा कुछ परेशानी हो रही है हर एक बात की जानकारी इनके द्वारा दी जाएगी।
15 लाख 73 हजार 905 मतदाता करेंगे मतदान
बिलासपुर जिले क्षेत्र में 15 लाख 73 हजार 905 मतदाता है। जो मतदान दिवस के दिन मतदान कर प्रत्याशियों के हार-जीत का फैसला करेंगे। इसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 790972 है। वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 782842 है। इसके अलावा थर्ड जेंडर 91 मतदाता है। वहीं 18 से 19 वर्ष आयुवर्ग के 39541 मतदाता है। दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 10454 है। 80 वर्ष आयु वर्ग के 22038 मतदाता है।