BILASPUR. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में प्रचार का अंतिम दौर चल रहा है। मतदान 17 नवंबर को होने है। ऐसे में मतदान के पूर्व ही निर्वाचन आयोग ने 16 उम्मीदवारों को नोटिस जारी किया है। नोटिस चुनाव में खर्च किए जाने वाले राशि का ब्यौरा नहीं दिए जाने के कारण मिला है। वहीं बहुत से प्रत्याशियों ने अपने चुनावी खर्च का ब्यौरा प्रस्तुत किया है।
बता दें, चुनाव में प्रत्याशियों को प्रचार-प्रसार में खर्च किए जा रहे राशि की जानकारी निर्वाचन आयोग को देना होता है। चुनाव होने से पूर्व तक खर्च का ब्यौरा देना होता है। बिलासपुर जिले में चुनावी खर्च का लेखा-जोखा देने के लिए 10 नवंबर को प्रस्तुत करना था। जिसमें मस्तूरी, कोटा, बिलासपुर, तखतपुर, बेलतरा व बिल्हा के सभी प्रत्याशियों को खर्च की जानकारी देनी थी। जिसमें 16 प्रत्याशियों ने खर्च की जानकारी नहीं प्रस्तुत की है। जिसके कारण आरओ ने नोटिस जारी किया है।
इन्हें मिला है नोटिस
विधानसभा चुनाव में मस्तूरी क्षेत्र से आम आदमी के प्रत्याशी धरमदास भार्गव, अंबेडकराइट पार्टी आफ इंडिया के अभिषेक सोनी, बेलतरा क्षेत्र से आनंदराम साहू, खोरबहरा राम साहू, मुकेश चंद्राकर निर्दलीय और कोटा विधानसभा से आमआदमी पार्टी के पंकज जेम्स, मनोज कुमार खांडे, राजेन्द्र साहू निर्दलीय, बिल्हा क्षेत्र के प्रत्याशी उदय शंकर भार्गव, कलेशर बारमते, पवन राज मसीह, राजपाल टंडन, रंजीत बंजारे, सूरज कुमार अनंत निर्दलीय तथा बिलासपुर से भारतीय चेतना पार्टी से जीवन लाल पटेल, निलेश विश्वास को नोटिस दिया गया है।