RAIPUR. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन वापसी के अंतिम दिन 108 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन वापस ले लिया है। दूसरे चरण में 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने हैं। इन 70 सीटों में सबसे ज्यादा रायपुर दक्षिण सीट से नाम वापसी हुई है। यहां से 14 उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस लिए हैं। नाम वापसी के बाद अब दूसरे चरण के चानव में 958 उम्मीदवार मैदान में बचे हैं।
छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद ऐसा पहली बार होगा जब रायपुर दक्षिण विधानसभा से एक भी मुस्लिम उम्मीदवार चुनाव नहीं लड़ेगा। जिले में अब तक 2003, 2008, 2013 और 2018 में दक्षिण विधानसभा से ही सबसे ज्यादा प्रत्याशी चुनाव लड़ते आए हैं। इसमें आधे उम्मीदवार मुस्लिम होते थे। इस बार दक्षिण विधानसभा से 36 प्रत्याशियों ने फॉर्म भरा था। इसमें रिकार्ड 14 उम्मीदवारों ने नाम वापस ले लिए। इसमें 12 प्रत्याशी मुस्लिम हैं।
वहीं, 2000 के बाद पहली बार ऐसा होगा जब इस बार उम्मीदवारों की संख्या सबसे ज्यादा रायपुर पश्चिम से होगी। इस विधानसभा सीट से 31 लोगों ने नामांकन जमा किए थे। इसमें पांच उम्मीदवारों के नाम वापसी के बाद 26 लोग मैदान में हैं। जिले की सात विधानसभा सीटों में अभनपुर ही एक ऐसा विधानसभा है जिसमें एक भी प्रत्याशी ने नाम वापस नहीं लिया। यह 13 लोगों ने नामांकन दाखिल किया था। इसके अलावा रायपुर ग्रामीण से 7, रायपुर उत्तर से 3, आरंग से 4 और धरसींवा से 1 प्रत्याशी ने नाम वापस ले लिया है। दोपहर 3 बजे नाम वापसी के बाद गुरुवार को ही शाम 5 बजे सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह भी जारी कर दिए गए हैं।
अजीत और सावित्री ने बढ़ाया कांग्रेस-बीजेपी का टेंशन
वहीं, रायपुर उत्तर विधानसभा से निर्दलीय उम्मीदवार अजीत कुकरेजा और सावित्री जगत ने नाम वापस नहीं लिया। इससे कांग्रेस और बीजेपी का टेंशन बढ़ गया है। दरअसल, अजीत कांग्रेस के पार्षद और एमआईसी के सदस्य भी हैं। सावित्री जगत भाजपा से हैं और उत्कल समाज का प्रतिनिधित्व भी करती हैं। जोगी कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ. केआर सोनवानी ने आरंग विधानसभा से नाम वापस लेकर पार्टी को झटका दिया है। वे रायपुर के सीएमओ भी रह चुके हैं। पूर्व सरपंच और पार्षद अनवर हुसैन ने रायपुर ग्रामीण ने अपना पर्चा वापस लिया।
रायपुर में जिले में इन्होंने ने नाम वापस लिए
रायपुर दक्षिण: गजाला यास्मीन, इलियास हुसैन, साजिद परवेज, नसीम अहमद मोकाती, युसुफ अली, साबरा बेगम, शबनम शेख, समीना बेगम खान, नसरीन जहां, बिसमिल्ला बेगम, अब्दुल जफर सुन्नी, फहमीदा परवीन, माला बघेल, वासुदेव तांडे। यहां से अब कुल उम्मीदवार 22 मैदान में हैं।
रायपुर पश्चिम: अनिता सिंह, रोमनलाल जांगड़े, रामबाई महानंद, टार्जन जांगड़े, कुंदनलाल आडिल। अब कुल उम्मीदवार 26 चुनाव लड़ेंगे।
रायपुर ग्रामीण: अनवर हुसैन, मोहम्मद आशिक खान, ताराचंद कुर्रे, विवेक गुरु, डॉ. रेखा माहेश्वरी, निशांत पांडे, रोशन लाल जांगड़े। इस क्षेत्र से 18 प्रत्याशियों का आमना-सामना होगा।
रायपुर उत्तर: शंकरलाल वरन्दानी, मुमताज हुसैन, मंजू गुरुपंचन साहू समेत 14 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे। इसके अलावा आरंग से 11, धरसींवा से 18 और अभनपुर 13 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।
बिलासपुर में 21 तो रायगढ़ में 19 प्रत्याशी मैदान में
वहीं, बिलासपुर में 21, महासमुंद, जांजगीर-चांपा, कसडोल में 20-20, रायगढ़, कोरबा में 19-19, बेमेतरा में 18-18, भटगांव, लोरमी में 17-17, सीतापुर, पाटन, वैशाली नगर में 16-16, कोटा, मुंगेली, अकलतरा, जैजैपुर, खल्लारी, कुरूद में 15-15, कटघोरा, तखतपुर, सक्ती, संजारी बालोद, दुर्ग ग्रामीण, साजा, नवागढ़ में 14-14, प्रतापपुर, सामरी, अम्बिकापुर, मस्तुरी, भिलाई नगर, गुण्डरदेही, में 13-13, प्रेमनगर, लुण्ड्रा, धमतरी में 12-12, रामानुजगंज, जशपुर, कुनकुरी, पामगढ़, बलौदाबाजार, आंरग, राजिम में 11-11, मरवाही, बसना, अहिवारा में 10-10, भरतपुर-सोनहत, मनेन्द्रगढ़, सारंगढ़, रामपुर, पालीतानाखार, चन्द्रपुर, बिलाईगढ़ में 9-9, बैकुण्ठपुर, पत्थलगांव, लैलुंगा, खरसिया, सरायपाली में 8-8, धरमजयगढ़, सिहावा में 7-7, बिन्द्रानवागढ़ में 6, डौण्डीलोहारा में 4 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।