BILASPUR. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर यानी शुक्रवार को करेंगे। जिसके लिए प्रचार का शोर गुल बुधवार की शाम तक थम जाएगा। चुनावी शोर गुल में प्रचार-प्रसार खत्म होने के बाद मतदाताओं द्वारा 48 घंटे बाद मतदान करेंगें। जिसके बाद ईवीएम मशीन में उम्मीदवारों के जीत-हार का फैसला बंद होगा।
बतां दे, प्रदेश में पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को हुआ। जिसमें 20 विधानसभा सीटों के लिए मतदान किया गया। वहीं अब दूसरे चरण के मतदान का कार्य 17 नवंबर को होगा। जिसमें 1 करोड़ 63 लाख मतदाता मतदान करेंगे। जिसके लिए जिला निर्वाचन आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है। मतदान के लिए सुबह से शाम पांच बजे तक का समय तय किया गया है। जिसके बाद चुनाव में हार-जीत का फैसला 3 दिसंबर को पता चलेगा। भारत के पांच राज्यों में चुनाव हो रहे है। जिसमें सभी राज्यों के चुनाव का परिणाम एक ही दिन सामने आएगा।
प्रत्येक विधानसभा में 10 संगवारी मतदान केन्द्र
जिले में 6 विधानसभा सीटों में प्रत्येक क्षेत्र में 10 संगवारी मतदान केन्द्र बनाए जाएंगे। जहां पर सिर्फ महिलाएं ही होंगी। मतदाता से लेकर पीठासीन अधिकारी व सुरक्षा कर्मी भी महिलाएं ही होंगी।
48 घंटे रहेगा सन्नाटा
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की तैयारी तारीख के ऐलान के बाद से ही शुरू हो गई थी। नामांकन, प्रचार-प्रसार के कार्य में चारों तरफ उम्मीदवारों के नाम से जनसंपर्क व बैंड बाजे के माध्यम से भी प्रत्याशी जनता के पास पहुंच रहे थे। लेकिन मतदान के 48 घंटे पूर्व प्रचार थमने के बाद माहौल शांत हो जाएगा।
अंतिम बार करेंगे मतदाताओं से अपिल
मतदान के पूर्व बुधवार आखिरी दिन है। जब प्रत्याशी जनता से प्रत्यक्ष रूप से मत मांगेंगे। इसके बाद कोई भी प्रत्याशी जनता से मतदान के लिए नहीं कह पाएगा।