NARAYANPUR. बस्तर में पहले चरण के चुनाव के पहले सुरक्षा बलों को नक्सलियों के खौफनाक करतूत को नाकाम करने पर बड़ी सफलता मिली है। आज के दिन ही यानि अगले मंगलवार को बस्तर में मतदान होना है। इस बीच नक्सलियों द्वारा लगाई गई आईईडी को सुरक्षा बलों ने डिफ्यूज कर दिया है, वहीं मौके से एक पाइप बम भी बरामद किया है। बस्तर के कांकेर में पीएम मोदी 2 नवंबर को चुनावी सभा को संबोधित करने आने वाले हैं।
आज नक्सलियों ने कुकड़ाझोर थाना इलाके में करेल घाटी के पास जवानों को निशाना बनाने के लिए आईईडी प्लांट किया था, इसकी सूचना मिलने पर सी ए एफ, बी एस एफ व बीडीएस की संयुक्त टीम सर्चिंग पर निकली, सर्चिंग के दौरान जवानों ने एक तीन किलो का आईईडी बम बरामद कर मौके पर नष्ट कर दिया। इसके बाद कुछ ही दूरी पर बीडीएस की टीम ने लगभग 5 किलो का पाईप बम बरामद किया, उक्त पाईप बम को भी बरामद कर मौके पर ही डिफ्यूज कर दिया। पूरा घटनाक्रम नेशनल हाईवे 130 डी के करेलघाटी का है। सुरक्षा कारणों से कुछ समय तक सड़क पर आवाजाही बंद रहा, हालाँकि जवानों की सूझबूझ से कोई हताहत नहीं हुआ व मार्ग बहाल कर दिया गया |
बता दें कि नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में पहले चरण के मतदान को लेकर सुरक्षा व्यवस्था तेज कर दी गई है। वहीं नारायणपुर विधानसभा में चुनाव में सुरक्षा मुहैया कराने नक्सल मोर्चे में इस बार 6000 हजार से अधिक जवानों को तैनात किया जा रहा है। मतदान के पूर्व इस इलाके में नक्सल घटनाओं को देखते हुए तेजी से सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है।