INDORE. चंद्रमा तुला राशि में गोचर करेगा। राहुकाल 07:54 बजे से 09:18 बजे तक रहेगा, इस दौरान कोई नया काम शुरू न करें। चंद्रमा के गोचर यानी राशियों में भ्रमण के आधार पर इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास (pt. girish vyas) बता रहे हैं 16 अक्टूबर का राशिफल। तीरंदाज (tirandaj.com) पर जानिए आज क्या कह रहे हैं आपके तारे-सितारे……..
मेष – मेष राशि के जातकों को मन में चल रहै विचारों को प्रस्तुत करना चाहिए तथा किसी भी टीम के साथ अपना पक्ष रखना चाहिए उचित रहेगा। आज आपकी बोलचाल एवं बॉडी लैंग्वेज दूसरों को प्रभावित करेगी तथा व्यवसाय क्षेत्र में आगे बढ़ाएगी। शिव चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग आसमानी एवं शुभ अंक 8
वृषभ – वृषभ राशि के जातकों का आज का दिन सुखद रहेगा एवं मुस्कुराने के बहाने ढूंढते रहेंगे। नवीन योजनाओं के संबंध में गतिविधियों को परिलक्षित करेंगे तथा बढ़ाएंगे। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग लाल एवं शुभ अंक 7
मिथुन – मिथुन राशि के जातकों को आर्थिक एवं सामाजिक गतिविधियों को बढ़ाना चाहिए एवं सामाजिक परिप्रेक्ष्य में बड़े काम हाथ में लेने चाहिए अच्छे रहेंगे। कोई बड़ी समस्या का समाधान भी ले सकता है। ॐ महादेवाय नमः का जप करें।
शुभ रंग गेहुआ एवं शुभांक 5
कर्क – कर्क राशि के जातकों का जीवन सुखद निकलने वाला है एवं दांपत्य जीवन में भी सुख शांति बनी रहेगी। परिवार में आ रही दिक्कत शांत होगी तथा पति पत्नी के रिश्ते और प्रगाढ़ होंगे। हनुमान चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग हरा एवं शुभ अंक 9
सिंह – सिंह राशि के जातकों को किसी हेल्थ संबंधी प्रॉब्लम हो सकती है एवं अचानक मानसिक टेंशन बढ़ सकता है। किसी धार्मिक स्थल पर जाना आपके लाभकारी रहेगा तथा जीवन के अच्छे अनुभव कराएगा। ॐ नारायणाय नमः का जप करें।
शुभ रंग फिरोज एवं शुभ अंक 4
कन्या – कन्या राशि के जातकों का समय शुभ है इसलिए अपनी योजनाओं को मूर्त रूप देवे एवं पुराने संबंधों को पुनः जोड़ें ठीक रहेगा। आर्थिक मामलों में आपकी स्थिति सुखद रहेगी। ॐ महादेवाय नमः का जप करें।
शुभ रंग नारंगी एवं शुभांक 2
तुला – तुला राशि के जातकों का समय मिलाजुला हो सकता है इससे पुरानी योजनाओं में दिक्कतें आ सकती है तथा नई योजनाओं के लिए सही टीम बन सकती है। मानसिक रूप से मजबूत रहे। हर परिस्थिति का सामना करें ठीक रहेगा। ॐ गोविंदाय नमो नमः का जप करें।
शुभ रंग सफेद एवं शुभ अंक 6
वृश्चिक – वृश्चिक राशि के जातकों को मानसिक रूप से थोड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है तथा स्थिरता बन सकती है। आत्मविश्वास में कमी ना आने दे तथा अपने बड़े बुजुर्गों से राय मशवरा लेते रहे उचित रहेगा। ओम कृष्णाय वासुदेवाय नमो नमः का जप करें।
शुभ रंग पीला एवं शुभ अंक 1
धनु – धनु राशि के जातकों को अत्यधिक ऊर्जा का संचार बढ़ेगा एवं आर्थिक मामलों में लाभ प्राप्त होंगे। किया गया हर कार्य आपकी प्रशंसा कराएगा एवं नए विचारों से ओतप्रोत बनाएगा। शिव चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग नीला एवं शुभ अंक 3
मकर – मकर राशि के जातकों को किसी पुराने व्यापार में निवेश करना उचित रहेगा साथ ही परिवार संबंधी नियोजन में समय देना भी लाभकारी रहेगा। धार्मिक कार्यों के प्रति आपकी रूचि बढ़ सकती हैं। रामरक्षा स्तोत्र का पाठ करें।
शुभ रंग गुलाबी एवं शुभ अंक 8
कुंभ – कुंभ राशि के जातकों का समय अनुकूल है, जिससे शासकीय कामकाज में आ रही बाधाएं शांत होगी तथा निलंबित होते-होते बचेंगे। सरकारी नौकरी से जुड़े हुए लोगों को विषम परिस्थितियों में भी लाभ मिलेंगे। ओम नमः शिवाय का जप करें।
शुभ रंग स्लेटी एवं शुभ अंक 2
मीन – मीन राशि के जातक व्यवसायिक मामलों में लाभ प्राप्त कर सकते हैं एवं किसी की व्यक्तिगत मदद भी कर सकते हैं। प्रभावशाली व्यक्तियों से मिलना आपके लिए लाभकारी रहेगा एवं संतान की शिक्षा में परिवर्तन लाएगा। ॐ विष्णवे नमः का जप करें।
शुभ रंग काला एवं शुभ अंक 4