BILASPUR.छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो गई है। वहीं मंगलवार को नामांकन पत्रों की जांच का समय था। जिसके तहत निर्वाचन कार्यालय में उम्मीदवारों के द्वारा जमा किए गए नामांकन फार्म की जांच की गई। जिसमें 6 विधानसभा से 18 उम्मीदवारों का नामांकन खारिज हो गया। जिसके बाद ये चुनावी मैदान से बाहर हो गए है।
बता दें, विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया में 135 उम्मीदवारों ने बिलासपुर के 6 विधानसभा सीटों से फार्म व शपथ पत्र जमा किया था। अब 18 उम्मीदवारों के फार्म खारिज होने से 116 उम्मीदवार ही बच गए है। अब इन उम्मीदवारों में से कितने मैदान में होगें यह बात तो 2 नवंबर को नाम वापसी के बाद ही पता चलेगी। जिसके बाद चुनाव चिन्हों का आबंटन प्रत्याशियों को किया जाएगा।
महापौर का भी नामांकन हुआ खारिज
निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक महापौर रामशरण यादव ने भी बेलतरा से उम्मीदवारी करने नामांकन दाखिल किया था। लेकिन उनका नामांकन किन्ही कारणों से खारिज हो गया।
6 विधानसभा सीट से इनका नामांकन खारिज
बिलासपुर क्षेत्र के 6 विधानसभा सीट में कोटा से अपराजिता मंडल व भुवनेश्वर मार्कों, तखतपुर से दिलीप अग्रवाल, बिल्हा से रवि प्रसाद यादव, सागर निषाद, सादिका बेगम खान, सूरज मिरी डहरिया, बिलासपुर से तरूण किशोर विश्वकर्मा, चंद्रशेखर पांडेय, पूरन लाल छाबरिया, बहोरन लाल यादव, बेलतरा से रामशरण यादव, संतोष कुमार साहू, हीराबाई यादव, मस्तूरी से उमेशकुमार भार्गव, शब्दसांची पाटले व सुखमनी डहरिया का नामांकन खारिज किया गया।