JASHPUR. जशपुर वन मंडल में विभाग की उड़नदस्ता टीम ने बिजली के अवैध तार जोड़ कर वन्य प्राणियों का शिकार करने का बड़ा मामला दर्ज किया है। वन विभाग के अमले ने पंडरापाठ के महनई गांव पहुंच कर मौके से विद्युत तार के अलावा वन्य प्राणी का मांस भी जब्त किया है। इस मामले में वन विभाग ने पूर्व सरपंच कृष्णा राम सहित एक साथ 30 लोगों के विरुद्ध वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
कहा जा रहा है कि जंगल में वन्य प्राणियों का अवैध शिकार करने वाले लोगों ने 11 के.व्ही.विद्युत लाईन से अवैध तार बिछाऐ थे, इसकी चपेट में जंगली सुअर की हुई मौत हो गई थी, सन्ना वन परिक्षेत्र के महनई गांव के इस मामले की सूचना मिलने पर उड़नदस्ता टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच की तो पूरा मामला सामने आ गया है।
बता दें कि पिछले कुछ महीने पहले रायगढ़ में अवैध शिकार के चक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई थी। तीनों के शव जंगल में मिले थे। वन्य जीवों को मारने के लिए आरोपियों ने 11000 वॉट के हाईटेंशन वायर से कनेक्शन लिया था, लेकिन खुद ही उसकी चपेट में आ गए। इस दौरान तार के संपर्क में आकर एक हिरण की भी मौत हुई थी। सूचना मिलने पर पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची हुई है। यह मामला पूंजीपथरा थाना क्षेत्र का था।
वन विभाग को सूचना मिली थी कि पूंजीपथरा और तराईमाल के बीच जंगल में तीन लोगों के शव पड़े हुए हैं। इस पर पुलिस को लेकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वहां पर शवों के पास ही तार का बंडल पड़ा हुआ था। साथ ही एक हिरण भी मरा पड़ा था। इस पर पुलिस ने शवों की शिनाख्त कराई और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं वन विभाग ने हिरण के शव को भी पंचनामे के लिए भेजा था। बात में इस पूरे मामले का खुलासा हुआ था।