BILASPUR.छत्तीसगढ़ पीएससी में भर्ती के गड़बड़ी के मामले में छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने राज्य सरकार व पीएससी से जवाब मांगा था। इसी को लेकर राज्य सरकार का जवाब आया है। जवाब में बताया गया है कि भर्ती में किसी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं हुई है। सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता के वकील ने प्रतिजवाब प्रस्तुत करने के लिए दो सप्ताह का समय मांगा है। जिसके मुताबिक अब केस की सुनवाई आगामी 6 नवंबर को होगी।
बता दें सीपी पीएससी 2021-22 में फर्जीवाड़ा और नियुक्ति रद्द करने की मांग को लेकर पूर्व गृहमंत्री व विधायक ननकी राम कंवर ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की है। याचिका में पीएससी की ओर से भर्ती प्रक्रिया में फर्जीवाड़ा का आरोप लगाया गया है। साथ ही 15 चयनित उम्मीदवारों की सूची भी कोर्ट के सामने प्रस्तुत की है।
राज्य शासन की तरफ से पिछली सुनवाई के दौरान प्रकरण में समय मांगा था। जिसके बाद हाईकोर्ट ने 16 अक्टूबर तक मोहलत दी थी। सोमवार को सुनवाई के दौरान राज्य शासन की तरफ से कहा गया कि सीजी पीएससी की भर्ती की जांच कराई गई है।
अब तक 5 उम्मीदवारों की ही हुई है ज्वाइनिंग
पीएससी की परीक्षा में चयनित 15 उम्मदवारों में से अब तक सिर्फ 5 उम्मीदवारों की ज्वाइनिंग हुई है। जिस पर हाईकोर्ट ने कहा कि इन नियुक्तियों को तो रोका नहीं जा रहा, लेकिन फैसले का असर इन नियुक्तियों पर पड़ेगा। साथ ही बाकी उम्मीदवारों को नियुक्ति पर रोक भी लगा दी है। वहीं सुनवाई के दौरान शासन की तरफ से कहा गया था कि हम मामले की जांच करा रहे है।