RAIPUR. छत्तीसगढ़ में लगातार ट्रेनों के रद्द होने से रेलयात्रियों की परेशानी बढ़ रही है। यात्रियों को कई घंटे स्टेशन में गुजारना पड़ रहा है। रेलवे विभाग द्वारा एक बार फिर 16 ट्रेनें रद्द कर दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अलग-अलग सेक्शनों में ट्रैक के मरम्मत और रखरखाव का काम किया जा रहा है। इसके चलते ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है।
-
- रद्द की गई ट्रेनें
• 6 अक्टूबर, रायपुर से चलने वाली 08746 रायपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द
•7 अक्टूबर, गेवरा रोड से चलने वाली 08745 गेवरा रोड-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द
• 6 अक्टूबर, बिलासपुर एवं शहडोल चलने वाली 08740/08739 बिलासपुर –शहडोल–बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द
• 6 अक्टूबर, रायपुर से चलने वाली 08729 रायपुर-डोगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द
• 7 अक्टूबर, डोगरगढ़ से चलने वाली 08730 डोगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द
• 6 अक्टूबर, इतवारी एवं बालाघाट से चलने वाली 08714/08715 इतवारी-बालाघाट-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द
• 6 अक्टूबर, गोंदिया एवं कटंगी से चलने वाली 07805/07806 गोंदिया-कटंगी-गोंदिया डेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द
• 6 अक्टूबर, गोंदिया से चलने वाली 07809 गोंदिया-कटंगी पैसेंजर स्पेशल रद्द
• 7 अक्टूबर, कटंगी से चलने वाली 07810 कटंगी-गोंदिया पैसेंजर स्पेशल रद्द
• 6 अक्टूबर, गोंदिया से चलने वाली 08806 गोंदिया-वड़सा मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द
• 7 अक्टूबर, वड़सा से चलने वाली 08808 वड़सा-चान्दा फोर्ट मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द
• 7 अक्टूबर, चान्दा फोर्ट से चलने वाली 08805 चान्दा फोर्ट-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द
• 6 अक्टूबर, रायपुर से चलने वाली 08721 रायपुर-डोगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द
• 6 अक्टूबर, डोगरगढ़ से चलने वाली 08723 डोगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द
• 7 अक्टूबर, गोंदिया से चलने वाली 08724 गोंदिया-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द
- रद्द की गई ट्रेनें