BHILAI. भिलाई नगर से बड़ी खबर सामने आई है। भिलाई सेक्टर 04 स्थित दो पानी की टंकियां करीब सुबह 06:10 बजे भरभरा कर गिर गई दोनों ही पानी की टंकियां में हजारों लीटर पानी भरा हुआ था।
रोज की तरह सुबह 06:30 बजे से विभिन्न सेक्टर में स्थित घरों में पानी की आपूर्ति की जानी थी। इस दौरान वाटर सप्लाई के लिए नियुक्त स्टाफ भी वह मौजूद थे। शुरुआत में जब पानी टपकने लगा तो भयभीत होकर वहां मौजूद स्टाफ वहां से हटने लगे।
इसके कारण वह सभी सुरक्षित बच गए। प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक पहले एक टंकी ध्वस्त हुई फिर इस टंकी का मालवा दूसरे टंकी पर जा गिरा। इसके चलते दूसरी टंकी भी भरभरा कर गिर गई।
इन टाउनशिप नहीं आएगा पानी
चुकी दोनों ही पानी टंकी ध्वस्त हो गई है। इस से जुड़े सेक्टर के आवासों में पानी की आपूर्ति नहीं हो सकेगी। इन प्रभावित सेक्टर में पानी किस प्रकार से पहुंचेगी इसके लिए प्रबंधन को अब वैकल्पिक व्यवस्था करने की आवश्यकता होगी।