RAIPUR. राजधानी रायपुर की एयर होस्टेस की हत्या से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। हत्या मामले में गिरफ्तार आरोपी ने पैंट के सहारे फांसी लगा कर थाने में आत्महत्या कर ली है।
मिली जानकारी के अनुसार एयर होस्टेस की हत्या मामले में गिरफ्तार आरोपित ने अंधेरी पुलिस स्टेशन के लाक-अप रूम में रात को पैंट से फांसी का फंदा बनाया और खुदकुशी कर ली।
रायपुर की एयर होस्टेस की मुंबई में हत्या
बता दें कि मृतक आरोपित विक्रम अटवाल पवई ने रायपुर की रहने वाली एयरहोस्टेस रूपल का गला रेतकर हत्या कर दी थी। रविवार रात एनजी काम्प्लेक्स के फ्लैट में रूपल की डेड बॉडी मिली थी। इसमें सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सफाई कर्मी विक्रम अठवाल को गिरफ्तार किया गया था।
रूपल मरोल क्षेत्र के एनजी कांप्लेक्स में बड़ी बहन और दोस्त के साथ रहती थी। उसकी बहन एवं दोस्त अपने कही बाहर गए हुए थे रविवार को रूपल फ्लैट में अकेली थी। जब सोमवार सुबह परिवार के लोगों ने रूपल को फोन फोन किया तब उसने फोन नहीं उठाया। दोस्तों के फ्लैट पहुंचने पर वहां बाथरूम में रूपल का शव मिला जिसके बाद पुलिस को इसकी सुचना दी गई।