RAIPUR. छत्तीसगढ़ पुलिस महकमे में बड़ा बदलाव देखा गया है यहां पदोन्नति सूची जारी की गई है जिसमें प्रदेश के अलग-अलग जिलों में पदस्थ आधा सैकड़ा उप निरीक्षकों को प्रमोट करते हुए उन्हें थाना प्रभारी की जिम्मेदारी सौंप गई है इस संबंध में पुलिस मुख्यालय की तरफ से विधिवत आदेश जारी कर दिया गया है।
पुलिस मुख्यालय छत्तीसगढ़ सेक्टर 19 नया रायपुर अटल नगर से जारी आदेश के अनुसार उप निरीक्षक से निरीक्षक के पद पर पदोन्नति हेतु योग्यता सूची वर्ष 2023 निम्नानुसार प्रकाशित की गई है।
इस सूची में कहा गया है कि इसमें सम्मिलित किसी कर्मचारी के विरुद्ध यदि विभागीय जांच अथवा आपराधिक प्रकरण आदि की कार्यवाहित लंबित हो तथा बड़ी सजा जो उपरोक्त योग्यता सूची को प्रभावित करती हो तो उनका प्रकरण पूर्ण वस्तु स्थिति सहित पुलिस मुख्यालय नया रायपुर अटल नगर को तत्काल भेजा जाए।
इसके साथ यह भी कहा गया है कि यदि किसी कर्मचारी की पदोन्नति होने के उपरांत उन्हें किसी प्रतिकूल टीका बड़ी सजी बड़ी सजा अथवा ऐसी कोई जानकारी जो कि उनकी पदोन्नति को प्रभावित कर सकती हो अथवा उनकी योग्यता को प्रभावित कर सकती हो विभाग के ध्यान में आती है तो संबंधित कर्मचारियों की पदोन्नति निरस्त की जा सकती है।
पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा के हस्ताक्षर से जारी आदेश में यह भी कहा गया है कि यह योग्यता सूची प्रकाशित होने के दिनांक से 18 माह की अवधि अथवा नई योग्यता सूची प्रकाशित होने तक इसमें जो भी पहले हो तभी तक प्रभावशील होगी।
देखें लिस्ट