BHILAI. शिक्षक दिवस 05 सितंबर को हर वर्ष मनाया जाता है। इस दिन भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन हुआ था और ये दिन भारत में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता। इस उपलक्ष्य में लायंस क्लब भिलाई पिनाकल द्वारा मॉडल टाउन स्तिथ पिनाकल कार्यालय में शिक्षक दिवस के अवसर में 15 शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का सम्मानित किया गया हैं। इस दौरान शंकराचार्य महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अर्चना झा, सरस्वती शिशु मंदिर के वीना काले, संतोषी साहू, भावना मेश्राम, पूर्णिमा मेश्राम, योगिता साहू, गगन गुप्ता, ओम प्रकाश शर्मा, मूक बधिर शाला प्रयास शिक्षक प्रशिक्षक केंद्र की प्राचार्या प्रिया रस्तोगी एवं बी.आई. टी.की प्रोफेसर डॉ. शुभ्रता नागपाल का सम्मान अतिथियों द्वारा उपहार देकर किया गया।
इस कार्यक्रम के अतिथि रीजन चैरपर्सों लायन रश्मि लखोटिया अवाम जोन चैरपर्सों लायन नम्रता चाने अतिथियो द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। चार्टर प्रेसिडेंट विभा भुटानी ने सभी शिक्षिकाओं को बधाई देते हुए कहा कि उनके प्रयास से ही भावी पीढ़ी का निर्माण किया जाता है जो देश का नाम रोशन करती है। इस दौरान क्लब सदस्यों द्वारा सभी शिक्षिकाओं को मनोरंजक गेम खिलाये गए ।
अध्यक्ष लायन अंजू अग्रवाल ने कहा कि शिक्षक वह रोशनी है जो बच्चों को हमेशा प्रकाशित करता रहता है । क्लब सचिव ने बताया की सभी शिक्षकों पिनाकल विज़न सेंटर मे सभी शिक्षकों की निःशुल्क नेत्र जाँच भी कराया।
इस कार्यक्रम में जी.एस. टी.कोऑर्डिनेटर अवाम क्लब की चार्टर अध्यक्षला.विभा भुटानी, रीजन चेयरपर्सन रश्मि लाखोटिया, जोन चेयरपर्सन नम्रता चाने पष्ट प्रेसीडेंट मीना सिंह सचिव शालिनी सोनी, कोषाध्यक्ष रश्मि गेडाम, उपाध्यक्ष लायन उर्मिला ताओरी, अंजना श्रीवास्तव, शोभा डोगरा, अनुभा सिन्हा, शोभा जाम्बुलकर वह अन्य उपस्थित थे।