BHILAI. प्रदेश में पहली बार भारत सरकार के स्टार्टअप इंडिया और छत्तीसगढ़ शासन के सहयोग से भिलाई में स्टार्टअप समिट की शुरुआत की जाएगी। दो दिवसीय यह कार्यक्रम रूंगटा आर-1 इंजीनियरिंग कॉलेज द्वारा करवाया जा रहा है। इस कार्यक्रम में देश के नामी स्टार्टअप के फाउंडर भी शामिल होंगे।
इसके लिए छत्तीसगढ़ सहित देशभर से 985 स्टार्टअप के आवेदन आए थे। आए हुए आवेदनों में से 50 सर्वश्रेष्ठ बिजनेस आइडिया को सेलेक्ट किया गया है।
इस आयोजन में फेमस स्टार्टअप यूक्लीन के संस्थापक अरुनब सिन्हा, इंडिया नेटवर्क के फाउंडर सीईओ राहुल नर्वेकर, आईएएस अभिनव मिश्रा, 36 आईएनसी कंपनी के सीईओ अजीतेश पांडेय जैसे बड़े स्पीकर भी शामिल होंगे जो मौजूद लोगों को अपनी बातों से मोटिवेट करेंगे।
वही इस दौरान इनवेस्टर्स भी समिट का हिस्सा बनेंगे जो कार्यक्रम में नए स्टार्टअप इनवेस्टर्स के सामने अपना बिजनेस आइडिया पेश करेंगे। आपको बता दें इनके द्वारा सुझाया गया स्टार्टअप आइडिया में पसंद आने पार इन्हें भविष्य में 10 लाख से लेकर 10 करोड़ रुपए की फंडिंग भी मिल सकेगी।
छत्तीसगढ़ के 8 स्टार्टअप आइडिया शामिल किए जाएंगे प्राथमिकता क्रम में रखे जाएंगे। डायरेक्टर इनोवेशन एंड इन्क्यूबेशन डॉ. मनोज वर्गीस से मिली जानकारी के अनुसार समिट के अगले दिन नॉलेज शेयरिंग सेशन भी रखा गया है। इस सेशन में कंपनियों के फाउंडर और आला अधिकारी मौजूद लोगों को स्टार्टअप शुरू करने व सही तरीके से अपना बिजनेस चलाने मोटिवेट करेंगे। वही इसके अलावा नए उभरते आंत्रप्रेन्योर्स को सम्मानित भी किया जाएगा।