BHILAI. लायंस क्लब भिलाई पिनाकल द्वारा भिलाई के एक निजी होटल में अपना 14वां फाउंडेशन डे बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया।
इस क्लब का चौदह साल पहले आज के दिन गठन किया गया था। इन 14 सालों में पिनाकल ने विभिन्न प्रकार के नए नए कार्य किए। पिनाकल द्वारा कई परमानेंट प्रोजेक्ट का संचालन किया जा रहा है। जिसमें मुख्यता लायन मेडिसिन बैंक और लायन आटा बैंक शामिल है। आतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
आयोजन में अध्यक्ष लायन अंजू अग्रवाल ने स्वागत भाषण देते हुआ बताया कि पिनाकल हमेशा मिशन हैप्पीनेस के अन्तर्गत पिनाकल हेल्थ केअर सेंटर, विज़न सेंटर, सिग्नचर प्रोजेक्ट डिवाइन स्माइल, साथ ही बच्चों, बड़ो, बुजर्गों दिव्यांगजन, शालाओं, कॉलेजों एवं जहां भी सेवा कार्य की आवश्यकता रही वहां अग्रसर रहा।
चार्टर अध्यक्ष लायन विभा भूटानी ने इस अवसर पर सभी सदस्यों को बधाई दी और क्लब के चौदह साल के सफर और यादों को एक वीडियो के माध्यम द्वारा दर्शाया. पिनाकल के सदस्यों ने केक काटा और आकर्षक मनोरंजन से भरपूर “दोस्ती” विशेष पर रंगा–रंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया। इसमें विभिन्न रिश्तों को नृत्य द्वारा दिखाया गया और यह बताया गया कि पिनाकल इसलिए सफल है क्योंकि उसके प्रत्येक सदस्य के बीच एक प्यारा सा रिश्ता है जो दोस्ती का है। क्लब के सभी सदस्य एक परिवार की तरह क्लब को चलाने में अपना भरपूर सहयोग देते है।\
कार्यक्रम में नॉन लायन मेम्बेर्स को भी आमंत्रित किया गया था।इस दौरान पिनाकल के सफर को देखते हुए नए सदस्य भी अभिभूत हो गए और उन्होंने भी पिनाकल क्लब की मेम्बरशिप लें ली । इस अवसर पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी समाज में सेवा देने वाले छात्र छत्राओ को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि जी.एस. टी. कॉर्डिनेटर ला.विभा भुटानी, रीजन चेयरपर्सन ला.रश्मि लाखोटिया, जोन चेयरपर्सन नम्रता चाने के साथ साथ प्रेसीडेंट अंजू अग्रवाल, सचिव शालिनी सोनी, कोषाध्यक्ष लायनरश्मि गेडाम अवाम उनकी पूरी टीम और पूर्व अध्यक्ष एवं सभी महत्त्वपूर्ण सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम की कॉर्डिनेटर उर्मिला उपाध्याय एवं अंजना विनायक थीं।