KORBA. छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ट्रेनें लगातार कैंसिल की जा रही है. इस वजह से रेल यात्रियों की परेशानी बढ़ते जा रही है. ऐसे में भारतीय रेलवे के आए नए फैसले ने यात्रियों की परेशानी और भी ज्यादा बढ़ा दी है. रेलवे अब एक्सप्रेस ट्रेन के साथ मेमू पैसेंजर को भी रद्द करेगी। इसका असर त्योहारी सीजन में भी देखने को मिलेगा। कुछ दिनों बाद भाई-बहनों के प्रेम का पर्व रक्षाबंधन है. इस समय कोरबा की मेमू पैसेंजर स्पेशल को भी रद्द कर दिया गया है.
बता दें बीते बुधवार जहां रायपुर-गेवरा पटरी पर नहीं दौड़ी, तो वहीं गुरुवार को गेवरा-रायपुर ट्रेन नहीं चलाई गई. ये दोनों ट्रेनें अब 2 से 3 सितंबर तक रद्द रहेंगी। इसी कारण इस ट्रेन से जो बहनें अपने भाई के घर राखी बाँधने जाने का सोच रही थी उनके लिए एक बहुत बड़ी परेशानी खड़ी हो गई है. भारतीय रेलवे ने इन दोनों ट्रेनों को रद्द करने का तकनीकी कारण बताया है.
मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन क्रमांक 08746 रायपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर स्पेशल को 02 सितंबर तक रद्द कर दिया गया है, तो वहीं ट्रेन क्रमांक 08745 गेवरारोड-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल को 03 वसितम्ब्र तक रद्द कर दिया गया है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे प्रशासन (SECR) ने विभिन्न सेक्शनों में ट्रैक रखरखाव, मेंटेनेंस जैसे सुधार कार्यों के चलते 20 लोकल व पैसेंजर ट्रेनों को 11 दिन के लिए बुधवार 23 अगस्त से लेकर 3 सितंबर तक रद्द कर दिया है।
ये क्षेत्र रहेंगे प्रभावित
इस त्योहारी सीजन में लंबी दूरी की ट्रेनों के साथ लोकल ट्रेनों को भी रद्द किया गया है. इस वजह से जयरामनगर, अकलतरा, कोटमीसोनार, कोटा, सलकारोड, बेलगहना और कटनी तक जाने के लिए भी लोगों को ट्रेन नहीं मिलेगी। रेलवे प्रशासन ने रक्षाबंधन के बीच मेंटेनेंस रखकर त्योहारी सीजन में यात्रा करने वाले रेलयात्रियों के लिए परेशानी खड़ी कर दी है.