BHILAI. देश का भाई और बहन का पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन अब धीरे-धीरे सियासत की भेंट चढ़ता जा रहा है और जैसे-जैसे छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे अब रक्षाबंधन पर भाई और बहन के इस पवित्र त्यौहार पर राजनीति का साया पड़ चुका है।
ताजा मामला छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सांसद और बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडे की ओर से दिए गए बयान का है जिसके बाद क्रिया की प्रतिक्रिया हुई और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी उन्हें जवाब में राखी का उपहार भेजा।
मामला अब तूल पकड़ते जा रहा है जिसके बाद आज राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और बीजेपी की राज्यसभा सांसद सरोज पांडे ने एक बार फिर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधा और जमकर हल्ला बोला सरोज पांडे ने कहा कि मैं आपको हर साल रक्षाबंधन पर राखी भेजती हूँ।
सीएम भूपेश भैया आप शराब बंदी का वादा पूरा कर दीजिए, पिछले साल भी मैंने आपको राखी भेजी थी और राखी के बदले एक बहन ने अपने भाई से शराब बंदी का उपहार मांगा था क्योंकि आपने छत्तीसगढ़ में 2018 के विधानसभा चुनाव में शराबबंदी का वादा किया था कि यदि सरकार आएगी तो हम शराब बंदी करेंगे।
उन्होंने कहा कि इसलिए छत्तीसगढ़ की महिलाओं ने टूटकर आपको वोट दिया लेकिन आपने अब तक अपना वादा नहीं निभाया है तो सीएम भैया भूपेश बघेल आपसे निवेदन है कि आप अपनी बहन को शराब बंदी करके रक्षाबंधन को उपहार दे दीजिए लेकिन सीएम भैया आप बार-बार बहनों का दिल तोड़ते हैं और अपना किया हुआ वादा भूल जाते हैं, वहीं उन्होंने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को बच्चा कहने पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।