BEMETARA. बेमेतरा जिले में विधायक के खिलाफ आवेदन सौंपने गए भाजपा कार्यकर्ताओं को आज आवेदन सौंपना भारी पड़ गया। दरअसल भाजपा कार्यकर्त्ता कलेक्ट्रेट परिषर के अंदर नारेबाजी कर रहे थे। इसके बाद बेमेतरा एसपी ने खुद कार्यकर्ताओं को फटकार लगाई और कहा कि अगर ऐसा दोबारा होता है तो वह उन पर करवाई होगी।
बता दें बेमेतरा विधायक के द्वारा भाजपा कार्यकर्ता के साथ कुछ कहा सुनी हुई थी, जिसकी शिकायत करने एसपी के पास वह साथियों के साथ कलेक्ट्रेट परिषर पहुंचे थे। दरअसल विधायक के द्वारा धमकी देने का आरोप लगाते हुए भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन सौंपने गए हुए थे।
तभी भाजपा कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट के अंदर जोर जोर से नारे लगाने लगे। इसके बाद नारेबाजी सुन बेमेतरा पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता चेंबर से बाहर आई और भाजपा कार्यकर्ताओं की क्लास लगा दी।
उन्होंने कार्यकर्ताओं व नेताओं को याद दिलाया की कलेक्ट्रेट परिसर के आसपास केम्पस में धारा 144 लागू है, आप सबको नियमों का पालन करना चाहिए की इस धारा के अंतर्गत किसी भी प्रकार के प्रदर्शन और नारेबाजी वर्जित हैं। साथ ही कार्यकर्ताओं व नेताओं को साफ शब्दों में कहा इस बार तो समझा दे रही हूं लेकिन दूसरी बार ऐसा होने पर कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कार्यकर्ताओं व नेताओं को साफ शब्दों में कहा इस बार तो समझा दे रही हूं लेकिन अगली बार ऐसी गलती होती है तो कार्रवाई की जाएगी । विधायक के खिलाफ आवेदन देने गए भाजपा कार्यकर्ताओं के आवेदन पर तो कार्यवाही नहीं हुई उल्टे उनको ही एसपी मेडम की क्लास में खड़े होना पड़ गया।