JASHPUR NAGAR. जशपुरनगर से एक बड़ी खबर सामने आई है। जिला जेल में हत्या के विचाराधीन बंदी की प्रहरी ने बेरहमी से पिटाई कर दी। इससे उसकी रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आई है। इसके साथ ही कमर के नीचे के हिस्से में पैरालिसिस हाे गया है। इससे वह खड़ा भी नहीं हो पा रहा है। वहीं जिला चिकित्सालय के अस्थि रोग विशेषज्ञ डाॅ. अनुरंजन टोप्पो ने घायल बंदी को बेहतर उपचार के लिए उच्च चिकित्सा संस्थान के लिए रेफर कर दिया है। जिला जेल के जेलर मनीष संभाकर ने बताया कि घटना के लिए जिम्मेदार जेल प्रहरी राजेन्द्र कुमार को निलंबित कर दिया गया है। घायल बंदी को,बेहतर उपचार के लिए अंबिकापुर भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार आरा चौकी क्षेत्र के ग्राम बरपानी निवासी रोशन मिंज को जशपुर पुलिस ने उसके पिता के हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया था। कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक अभिरक्षा में उसे जिला जेल भेज दिया गया था। घायल रोशन मिंज का आरोप है कि जेल में घुसते ही उसके साथ पहले से बंद कैदियों ने मारपीट शुरू कर दी। दो दिन तक उसकी बेदर्दी से पिटाई की जाती रही। इससे उसके कमर और पैर में गंभीर चोट आई। मंगलवार को कमर के नीचे का हिस्सा सुन्न पड़ जाने की शिकायत पर जेल प्रशासन ने रोशन को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भेजा।
उपचार करने वाले चिकित्सक डा अनुरंजन टोप्पो ने मिडिया को बताया कि घायल रोशन मिंज के मंगलवार की दोपहर को पैर में हलचल न होने की शिकायत पर भर्ती कराया गया था। जांच में पता चला कि रोशन का बायां पैर पूरी तरह से सुन्न हो चुका था दाहिने पैर में थोड़ी सी हलचल थी। इसके बाद एक्सरे कराने पर पता चला कि उसकी हड्डी टूटी हुई जिससे वह पैरालाइज हो गया है। इस कारण उसे रेफर कर दिया है।
गौरतलब है कि बंदी रोशन मिंज को पुलिस ने अपने पिता की हत्या के आरोप में पकड़ा था और न्यायालय के आदेश पर उसे 5 जुलाई को जिला जेल में निरुद्ध किया गया था। घटना सामने आने के बाद जेल अधीक्षक ने प्रहरी राजेश कुमार को सस्पेंड कर दिया है। इस घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। बताया जाता है कि प्रहरी ने बिना किसी वजह से बंदी की पिटाई कर दी है। हालांकि मामले में कार्रवाई करते हुए प्रहरी को निलंबित कर दिया गया है.