BHILAI. सावन माह के पावन अवसर पर बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति द्वारा आज चौथे सोमवार को भिलाई के लक्ष्मीनारायण वार्ड 44 कुर्सीपार के शिव मंदिर में महारुद्राभिषेक कराया गया। मंदिर में 108 किलो दूध, दही, घी, शहद और चंदन द्वारा महारुद्राभिषेक किया गया है। साथ ही 1500 रुद्राक्ष अभिमंत्रित किया गया महाकाल से लाया गया था वो पूजा में सम्मिलित हर परिवार के सदस्यों को एक-एक रुद्राक्ष का वितरण किया गया है।
वहीं 51 किलो मोतीचूर के लड्डू एवं खिचड़ी का महाप्रसाद का शाम तक वितरण चला जिसमें 5000 से ज्यादा भक्तों ने आनंद उठाया। इसके साथ ही कान्हा महाराज द्वारा भगवन भोलेनाथ के लिए संगीतमय प्रस्तुति दी गई और भजन गाया गया। जिसमें प्रमुख रूप से पार्षदगन में लक्ष्मी दिवाकर, ईश्वरी नेताम, शकुंतला साहू, गिरजा बंछोर, वीणा चंद्राकर, सरिता बघेल, शैलजा राजू के साथ हजारों की संख्या में भक्त मौजूद रहें।
इस अवसर पर बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति के अध्यक्ष दया सिंह ने कहा कि, अभी आने वाले समय में 4 अलग-अलग मंदिरों में भी इसी तरह महारुद्राभिषेक और रुद्राक्ष एवं महाप्रसाद बटेगा। वहीं आने वाले सोमवार को छावनी कुर्सीपार शिव मंदिर में इसी प्रकार का भव्य आयोजन होगा।
इस दौरान वार्ड के बुजुर्गों महिलाएं, बच्चे सभी शामिल रहे। पूरा कार्यक्रम बोल बम सेवा एवं कल्याण समितिप्रदेश अध्यक्ष दया सिंह और यश यन सिंह भाजपा मंडल अध्यक्ष कुर्सीपार ,आर्थिक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष राजू श्रीवास्तव, कुर्सीपार महामंत्री सत्यम एवं मुकेश शर्मा कोषाध्यक्ष मनजीत सिंह द्वारा प्रारंभ की गई थी।