BHILAI. छत्तीसगढ़ में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी-कांग्रेस के दिग्गज नेताओं को दौरा शुरू हो गया है। इसी क्रम में आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। अमित शाह आज दोपहर रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे। इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, राजेश मूणत, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने स्वागत किया। इसके बाद एयरपोर्ट पर ही बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात किया। यहीं से अमित शाह हेलीकॉप्टर से भिलाई पहुंचे, यहां जयंती स्टेडियम में आमसभा को संबोधित करेंगे। इसको लेकर दुर्ग के पंडित रविशंकर स्टेडियम में भव्य तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इस दौरान ओम माथुर, अरुण साव समेत दिग्गज मौजूद रहेंगे। सभा के बाद पंडवानी गायिका पद्मश्री उषा बारले के घर जाएंगे।
वहीं, शाह के दौरे पर सीएम भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पर लिखा कि राम के ननिहाल में उनका स्वागत है। मैं उनसे आग्रह करता हूं कि रामायण और राम की छवि बिगाड़ने वाली फिल्म आदिपुरुष को बैन करने की घोषणा करें। दूसरी ओर, भिलाई पावर हाउस में अमित शाह को काले झंडे दिखाने की कोशिश करने वाले सैकड़ों एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शाह की सुरक्षा में पूरे शहर को छावनी में तब्दील किया गया है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है।
शहडोल में पीएम करेंगे मोदी यात्रा का समापन
इसके बाद अमित शाह मध्यप्रदेश रवाना हो जाएंगे। शाम 4 बजे बालाघाट अमित शाह पहुंचेंगे। उत्कृष्ट विद्यालय के मैदान में आमसभा को संबोधित करेंगे। वहां अमित शाह बीजेपी की गौरव यात्रा का शुभारंभ करेंगे। सीएम शिवराज, वीडी शर्मा समेत दिग्गज मौजूद रहेंगे। मोदी सरकार के 9 साल सुशासन को लेकर कार्यक्रम होगा वहां वे सभा के बाद प्राचीन हनुमान मंदिर में पूजा करेंगे। 27 जून को शहडोल में पीएम मोदी यात्रा का समापन करेंगे। गौरव यात्रा के प्रभारी केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्त बने।