DURG. सरकार द्वारा बनाई गई योजना एक राष्ट्र एक राशनकार्ड को सफल तरीके से आगे जारी रखने के लिए राशनकार्ड में घर के सभी सदस्यों का ई-केवाईसी पूर्ण होना अनिवार्य किया जा चूका है। यह जरूरी कार्य जिले के सभी शा.उ.मू दुकानों में ही किया जा रहा है।
इस योजना के तहत लाभार्थी अपने अधिकार के राशन को राशनकार्डधारी के जरिये प्राप्त कर सकते है। इसमे अनिवार्य की गई केवाईसी को जिले के किसी भी शा.उ.मू. दुकान में जाकर आनलाइन कराया जा सकता है। जिस किसी का भी केवाईसी आधार कार्ड के अपडेट न होने की वजह से नहीं हो पा रहा है वह कार्डधारी आधार सेवा केन्द्र में जाकर सबसे पहले अपना आधार अपडेट करवाये। इसके बाद ही केवाईसी की प्रक्रिया पूर्ण की जायेगी। यानी इसके लिए आपका आधार कार्ड उपडेट होना आवश्यक है।
खाद्य नियंत्रक ने लाभार्थियों से राशनकार्डों में दर्ज घर के सभी सदस्यों के ई-केवाईसी जल्द से जल्द कराने की अपील की है। साथ ही यह भी बताया गया है कि अपने निजी शा.उ.मू. दुकानों में उपलब्ध ई-पॉस मशीन के जरिये ई- केवाईसी शीघ्र दर्ज करवाकर एक राष्ट्र एक राशनकार्ड योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।