BHILAI. विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन में पौधारोपण का कार्यक्रम रखा गया था। इस दौरान भिलाई स्पात संयंत्र में कार्यरत डिप्लोमा इंजीनियरों की संस्था ने विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में सेक्टर 7 के प्रांगण में पौधारोपण किया। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ डिप्लोमा इंजीनियर एवं पूर्व महासचिव डिप्लोमा इंजिनियर्स एसोसिएशन भिलाई पीके दास उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम में वरिष्ठ डिप्लोमा इंजीनियर एवं पूर्व महासचिव डिप्लोमा इंजिनियर्स एसोसिएशन भिलाई पीके दास के साथ-साथ डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं DEFI के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश शर्मा एवं वरिष्ठ डिप्लोमा इंजीनियर त्रिपाठी जी उपाध्यक्ष शिव शंकर तिवारी,अजय तमुरिया, उषाकर चौधरी,रमेश साहू,पवन साहू के साथ अन्य डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी गण मौजूद थे। कर्यक्रम में मौजूद होकर सभी ने डिप्लोमा इंजीनियर का हौसला बढ़ाया जिससे उन्हें ऐसे कार्य करने के लिए प्रेरणा मिले।
कार्यक्रम के दौरान पीके दास ने कहा कि डिप्लोमा इंजीनियर को हमेशा से ही पर्यावरण के लिए कार्य करते रहे हैं। इससे पहले भी उन्होंने संयंत्र स्तर पर भी क्षणों पर का कार्य किया साथ ही कोरोना माहमारी के उस जटिल समय पर लोगों के लिए मुप्त में मास्क सेनीटाइजर जैसे आवश्यक चीजों का वितरण भी किया था, यहीं सब कार्य डिप्लोमा इंजीनियर की कार्य क्षमता को बढ़ात हैं।