RAIPUR. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने CGPSC Mains की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। परीक्षा 15 से 18 जून तक आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में 3095 कैंडिडेट्स शामिल होंगे। CGPSC ने इस बार 210 पदों के लिए परीक्षा का आयोजन किया है। इनमें डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी समेत अन्य पदों पर भर्ती की जाएगी। PSC के मुख्य परीक्षा के लिए रायपुर, दुर्ग, भिलाई, जगदलपुर, अंबिकापुर, बिलासपुर में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। कैंडिडेट्स परीक्षा और प्रवेश पत्र की जानकारी पीएससी की ऑफिसियल वेबसाइट पे जाकर ले सकते है।
ऐसे करें डाउनलोड
CGPSC Mains की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले सीजीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाए। फिर होम पेज पर राज्य सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा -2023 के ऑनलाइन एडमिट कार्ड देखने / प्रिंट करने के लिए दिए गए लिंक को क्लिक करें। इसके बाद उम्मीदवारों को URL CGPSC PCS Mains 2022 Admit Card Download के साथ दूसरी वेबसाइट पर भेज दिया जाएगा। अब लॉगिन टैब पर जाएं।
अब आवेदन के समय प्रदान किया गया उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड दर्ज करें।क्रेडेंशियल टाइप करने के लिए उम्मीदवार वर्चुअल कीबोर्ड का विकल्प भी चुन सकते हैं। इसके बाद एडमिट कार्ड सेक्शन में जाएं; इस पर क्लिक करें। फिर डाउनलोड एडमिट कार्ड पर क्लिक करें। अब निर्देशानुसार आगे बढ़ें और हॉल टिकट का प्रिंट आउट निकाल लें।