JAGDALPUR. छत्तीसगढ़ के लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री टीएस सिंहदेव आज तीन दिवसीय प्रवास पर जगदलपरु पहुंचे हैं। उनके साथ ही स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेम साय टेकाम बस्तर पहुंचे हैं। यह दोनों नेता कांग्रेस के संगठन कार्यक्रम की समीक्षा करने पहुंचे हुए हैं। इस दौरान मंत्री टीएस सिंहदेव ने जगदलपुर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी से चुनाव का सामना करना आसान नहीं होगा, किसी भी पार्टी को कमजोर समझना गलती होगी।
इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि आदिवासियों द्वारा चुनाव लड़ने की घोषणा करना चिंताजनक है। भानुप्रतापपुर उपचुनाव में उन्होंने 17 फीसदी मत हासिल किए थे, ऐसे में उनका चुनाव लड़ना कई सीटों को चुनौतीपूर्ण बना सकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश प्रभारी और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के बीच स्थान को लेकर उन्होंने कहा कि प्रभारी प्रमुख हैं उनके आदेश को अंतिम निर्णय कहना उचित होगा। हालाकि उन्होंने संगठन में टकराव की बात से इनकार किया है।
उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में कांग्रेस संगठन के कार्य योजना के अनुसार काम कर रहा है कि नहीं यह देखने के लिए उनका यह दौरा है। बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव नारायणपुर विधानसभा चित्रकूट विधानसभा में वे कांग्रेस के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
बता दें कि मंत्री सिंहदेव बेबाक और सपाट बयानी के लिए जाने जाते हैं। इसके कारण कई बार वे चर्चा में रहते हैं। मंत्री सिंहदेव के इस बयान से जाहिर है कि एक बार फिर कांग्रेस को झटका लगेगा। क्योंकि एक तरफ कांग्रेस 80 प्लस का लक्ष्य लेकर चल रही है तो वहीं ऐसे में बाबा का यह बयान फिर से नई चर्चा शुरू कर सकता है।