BHIALI. पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर कालिख पोतने के मामले में सियासत तेज हो गई है। जानकारी के अनुसार कालिख पोतने वालों पर कार्रवाई नहीं होने से नाराज बीजेपी कार्यकर्ताओं ने छावनी थाने का घेराव किया। विरोध-प्रदर्शन करते हुए आरोपियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई करने की मांग की है। हालांकि पुलिस ने कार्यकर्ताओं को मामला दर्ज कर जल्द कार्रवाई का भरोसा दिया है। बता दें कि भिलाई के वार्ड 37 में स्थित अटल स्मृति पार्क में 3 जून को असामाजिक तत्व अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर कालिख पोतकर फरार हो गए थे। इस घटना से नाराज बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया था, लेकिन पुलिस की समझाइश पर कार्यकर्ता शांत हो गए। वहीं, तीन दिन बाद भी इस मामले में कोई भी कार्रवाई नहीं होने पर आज बीजेपी कार्यकर्ता आक्रोशित होकर थाना पहुंचे।
जानकारी के अनुसार इस मामले में आक्रोशित सैंकड़ों की संख्या में पहुंचे कार्यकर्ताओं ने छावनी थाने का घेराव कर नारेबाजी की। उन्होंने जल्द से जल्द प्रतिमा पर कालिख पोतने वालों को गिरफ्तार करने की मांग की। इस दौरान पहुंचे दुर्ग शहर एडिशनल एसपी संजय ध्रुव ने आश्वासन दिया कि पुलिस जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर लेगी। इस आश्वासन पर हंगामा कर रहे कार्यकर्ता शांत हुए और उन्होंने मांग से संबंधित ज्ञापन सौंपा। पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है। इससे जल्द अज्ञात आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
ज्ञापन सौंपने के बाद बीजेपी पार्षद पीयूष मिश्रा ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर असामाजिक तत्वों ने कालिख पोत दी थी। इस घटना के तीन दिन बाद भी किसी तरह की कार्रवाई नहीं हुई। बीजेपी कार्यकर्ताओं में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से रोष है। उन्होंने कहा कि छावनी थाने का घेराव कर कालिख पोतने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई और गिरफ्तारी की मांग की गई है।