Tirandaj.com. वाट्सएप ने मार्च 2023 में यूजर्स की शिकायतों और नियमों के आधार पर भारत में 47 लाख से ज्यादा अकाउंट को बैन कर दिया है। वाट्सएप में मंथली रिपोर्ट के मुताबिक एक से 31 मार्च 2023 के बीच 47 लाख 15 हजार नौ सौ छह भारतीय यूजर्स के अकाउंट पर प्रतिबंध लगा दिया है।इस सभी अकाउंट्स को भारतीय कानून और वाट्सएप के नियमों का उल्लंघन करने पर बैन किया गया है। रिपोर्ट की मानें तो वाट्सएप को कुल 47 सौ 20 शिकायतें मिली थी, जिसमें से 43 सौ 16 शिकायत में अकाउंट बैन करने की अपील की गई थी, लेकिन वाट्सएप ने पांच सौ 85 अकाउंट के खिलाफ ही बैन कर कार्रवाई की हैं।
वाट्सएप ने फरवरी में 46 लाख भारतीय यूजर्स पर प्रतिबंध लगाया था। इससे पहले जनवरी में 29 लाख अकाउंट, दिसंबर में 36 लाख अकाउंट और नवंबर में 37 लाख अकाउंटों पर बैन लगा दिया था।
जानिए वाट्सएप अकाउंट क्यों होते है बैन ?
WhatsApp कंपनी ने बताया कि जो भी लोग कोई गैर-कानूनी काम, अश्लील, मानहानि से जुड़ा, धमकाने, डराने या परेशान करने या फिर नेगेटिविटी फैलाने या किसी को उकसाने वाला कंटेंट अपने वाट्सएप से शेयर करते हैं, तो फिर उनका अकाउंट बैन कर दिया जाता है। इसके अलावा यूजर कंपनी के नियम और शर्तों का उल्लंघन करता हैं, तो भी उसका अकाउंट बैन किया जा सकता हैं।