BHILAI. छत्तीसगढ़ में ED लगातर कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में ED ने भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव का नाम कोयला घोटाले से जोड़ते हुए उनके नाम की कुछ प्रॉपर्टी को अटैच कर लिया है जिसमें एक मकान और उनका सरकारी बैंक खाता है. ED द्वारा बैंक अकाउंट और मकान अटैच करने के बाद देवेंद्र यादव ने कहा कि ED भाजपा के इशारों पर चल रही है. कोयला घोटाले के नाम से उनके जिस मकान को अटैच किया गया है. वो 2011 में जब देवेंद्र यादव 21 वर्ष के थे तब उनकी मां ने अपने छोटे बेटे यानि देवेंद्र यादव के लिए ख़रीदा था . अब उस मकान के आधे हिस्से को ED ने अटैच कर लिया है.
विधायक यादव ने आगे कहा कि अब उनकी माँ और उन्हें जबरदस्ती ED द्वारा निशाना बनाया जा रहा है. और ये सब भाजपा के इशारों पर हो रहा है. ये सुनने के बाद विधायक देवेंद्र यादव के समर्थकों ने मानों सोशल मीडिया में उनके समर्थन के पोस्टों की बौछार लगा दी हो, कभी उनके समर्थक #I SUPPORT DEVENDRA YADAV को ट्विटर पर ट्रेंड करा दे रहे हैं. तो कभी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ED और भाजपा को निशाना बनाते हुए सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर उस माँ की क्या गलती है जिसने अपने बेटे के 21 वर्ष पूर्ण होने पर उसे एक मकान उपहार में दिया. क्या उसका दोष केवल इतना है कि उसका बेटा कांग्रेस से आगे चलकर विधायक बन गया.
देखें समर्थकों द्वारा किया जा रहा पोस्ट
ये है पूरा मामला
दरअसल छत्तीसगढ़ में ED एक के बाद एक नए घोटालों का खुलासा कर रही है. पिछले दिनों ED ने कोयला घोटाले से जुड़े लोगों का नाम लिखकर ट्वीट करके बताया था कि इनकी प्रॉपर्टी, जेवरात आदि वस्तुओं को अटैच किया गया है. जिसकी कूल राशि करोड़ो में थी. इसमें विधायक देवेन्द्र यादव का भी नाम था. इसके बाद विधायक देवेंद्र यादव ने प्रेस कांफ्रेंस लेकर कहा था कि ऐसी कार्रवाई होने की उन तक कोई भी नोटिस नही पहुंची है.
इसी प्रेस कांफ्रेंस के अगले दिन देवेन्द्र यादव को ED द्वरा नोटिस देकर बताया जाता है कि उनके एक मकान और उनके सरकारी बैंक खाते को अटैच कर लिया गया है. जिसके बाद देवेन्द्र यादव ED और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहते हैं कि ये घर उनकी माँ ने देवेन्द्र के 21 वर्ष पूर्ण होने पर उपहार में दिया था. जिसका आधा हिस्सा ED ने अटैच कर लिया है. बस इसके बाद से ही सोशल मीडिया में विधायक देवन्द्र के समर्थक उनके समर्थन में पोस्ट की बौछार लगा देते हैं.