TIRANDAJ.COM . आज के समय में शायद ही कोई व्यक्ति ऐसा होगा जिसने कभी स्मार्टफोन नही चलाया होगा. देशभर में लगभग-लगभग प्रत्येक व्यक्ति के पास मोबाइल है. स्मार्टफोन ने लोगों के काम को आसान बनाया है, लोगों की बहुत समस्याओं को दूर करने में भी स्मार्टफोन का बहुत बड़ा योगदान है.
लेकिन इसी स्मार्टफोन के ओवरहीटिंग या बहुत अधिक गर्म होने की वजह से लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. अधिक गर्म होने की वजह से कई बार मोबाइल के फटने की भी खबर सामने आती है. तो वहीं मोबाइल जब बहुत अधिक गर्म हो जाता है, तो उसके बहुत से फीचर काम करना बंद कर देते हैं. इस कारण जब लोगों को उसकी जरुरत होती है,वे मोबाईल की मदद नही ले पाते हैं . इसी समस्या से आपको निजात दिलाने के लिए आज हम आपके सामने ये खबर लेकर आए, इसमें बताए उपायों को अपनाकर आप इस समस्या से आसानी से निजात पा सकते हैं.
मोबाइल कवर का इस्तेमाल
आज के समय में लोग फोनकवर का इस्तेमाल बहुत ज्यादा करते हैं. लेकिन गर्मी के दिनों में जब तेज धुप पड़ती है . तो मोबाइल गर्म होने लगता है, मोबाईल पर लगा फोन कवर मोबाईल की गर्मी बाहर निकलने से रोकता है. इसलिए फोनकवर को तेज धुप या जब फोन गर्म होने लगे तो कुछ समय के लिए निकाल देना चाहिए.
कैमरा भी हो सकता है जिम्मेदार
जब भी आप अपने मोबाइल का कैमरा चालू करते हैं. कुछ देर के बाद मोबाइल अधिक गर्म होने लगता है. इसलिए जब आप तेज धुप में बाहर निकले, तो मोबाइल का कैमरा ऑफ रखें. या आवश्यकता पड़ने पर थोड़ी देर के लिए ही चालू करें. ज्यादा देर तक लगातार कैमरा चालू करने पर भी मोबाइल अधिक गर्म हो जाता है.
ओरिजिनल चार्जर का करें इस्तेमाल
अपने मोबाइल को चार्ज करने के लिए हमेशा ओरिजिनल चार्जर का इस्तेमाल करें. डुप्लीकेट चार्जर आपके फ़ोन को गर्म कर सकता है, तो वहीं उसकी बैटरी लाइफ भी कम कर देता है.
स्टोरेज समस्या
मोबाइल की मेमोरी जब फुल हो जाती है तब मोबाइल अधिक गर्म होने लगता है. इसलिए मोबाइल की मेमोरी को एसडी कार्ड में ट्रांसफर करते रहें. साथ ही गैरजरुरी मोबाइल एप्स को अनइनस्टॉल कर दें. ये ऐप भी बैकग्राउंड में चलकर फोन को गर्म करने का काम करते हैं.
मोबाइल रिसेट करें
अगर इन सभी उपायों को अपनाने के बाद भी आपका मोबाइल गर्म हो रहा है. तो आप अपने मोबाइल को रिसेट कर लें. साथ ही कोई भी थर्ड पार्टी ऐप इनस्टॉल न करें, इसके वजह से आपके मोबाइल में वायरस आ जाता है जिसकी वजह से मोबाइल अधिक गर्म होने लगता है.