INDORE. चंद्रमा सिंह राशि में गोचर करेगा। राहुकाल 17:25 बजे से 19:06 बजे तक रहेगा, इस दौरान कोई नया काम शुरू न करें। चंद्रमा के गोचर यानी राशियों में भ्रमण के आधार पर इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास (pt. girish vyas) बता रहे हैं 28 मई का राशिफल। तीरंदाज (tirandaj.com) पर जानिए आज क्या कह रहे हैं आपके तारे-सितारे……..
मेष – मेष राशि के जातकों को किसी प्रकार के प्रलोभन में नहीं आना चाहिए तथा अपने विश्वास में वृद्धि करना चाहिए ठीक रहेगा। घर परिवार में खुशी का माहौल रह सकता है, कोई मांगलिक आयोजन हो सकता है। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग हरा एवं शुभांक 8
वृषभ – वृषभ राशि के जातकों का स्वास्थ्य ठीक रहेगा एवं लंबी दूरी की यात्रा के लिए प्रयास करेंगे। नौकरी पैसे संबंधी लाभ होने के योग बनेंगे, जिससे आर्थिक रुकावटों में कमी आयेगी। ॐ माधवाय नमः का जप करें।
शुभ रंग लाल एवं शुभांक 4
मिथुन – मिथुन राशि के जातकों को बड़े इन्वेस्टमेंट में सोच विचार करके आगे बढ़ना चाहिए तथा व्यापार व्यवसाय में ध्यान देना चाहिए उचित रहेगा। वैवाहिक स्थल पर जाना लाभकारी रहेगा। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग आसमानी एवं शुभ अंक 1
कर्क – कर्क राशि के जातकों को डिप्रेशन के योग रहेंगे एवं नौकरी पैसे में भी अलाभ मिलने के योग हैं एवं युवा वर्ग को शिक्षा संबंधी मामलों में लाभ प्राप्त होने के योग बनेंगे, जिससे आर्थिक लाभ भी प्राप्त होगा। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग नारंगी एवं शुभांक 7
सिंह – सिंह राशि के जातकों का घबराहट हो सकती है डर सकते हैं। ऑपरेशन की वृद्धि के लिए अधिक प्रयास करें तथा सभी जगह करियर अच्छा रिजल्ट सामने आने के योग एवं घर का माहौल भी थोड़ा ठीक हो सकता है। गोविंदाय नमो नमः का जप करें।
शुभ रंग काला एवं शुभांक 3
कन्या – कन्या राशि के जातकों को अपने विचारों का ध्यान रखना चाहिए, ताकि सही बात करने से पूर्व विचार कर लेना चाहिए उचित रहेगा। वाद विवाद होने पर लोगों तथा किसी अनजान व्यक्ति से कोई कहासुनी हो सकती है। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग लाल एवं शुभ अंक 4
तुला – तुला राशि के जातकों को प्रॉपर्टी संबंधी फायदा होने के योग चल रहे हैं एवं घर में भौतिक वस्तु के आगमन से ही प्रसन्नता रहेगी। घर परिवार में सोच विचार कर वार्ता करें उचित रहेगा। ॐ राहवे नमः का जप करें।
शुभ रंग सफेद एवं शुभांक 5
वृश्चिक – वृश्चिक राशि के जातक गलत दोस्तों से दूरी बनाए, अपनी गुप्त खबर किसी को ना दें उचित रहेगा। आर्थिक मामलों में लाभ प्राप्त होगा। अपने द्वारा संचालित संस्थाओं में लाभ होगा। ओम् चामुण्डायै नमः का जप करें।
शुभ रंग नीला एवं शुभांक 6
धनु – धनु राशि के जातक संतान संबंधी मामलों में थोड़े सजग हो सकते हैं एवं अपने नियमित कार्यों को समय दे सकते हैं जिससे लाभ होंगे। स्वयं के लिए कोई भौतिक वस्तु खरीद सकते हैं जो आगे आर्थिक सहायता प्रदान कर सकती हैं। हनुमान चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग हरा एवं शुभ अंक 2
मकर – मकर राशि के जातक थोड़े जिद्दी किस्म के हो सकते हैं और घर परिवार में थोड़ा उन्माद कर सकते हैं। धन की लालसा आपको पीछे ले जा सकती हैं एवं आलसी बना सकती है। ॐ नारायणाय नमः का जप करें।
शुभ रंग हरा एवं शुभांक 6
कुंभ – कुंभ राशि के जातक आज के दिन नौकरी पैसे में अपना अधिक समय दे सकते हैं एवं अपने बॉस के सामने सराहना बटोर सकते हैं। आसपास का माहौल ठीक रहेगा तथा पुराने मित्र सहायता करेंगे। ॐ महादेवाय नमः का जप करें।
शुभ रंग सफेद एवं शुभ अंक 9
मीन – मीन राशि के जातक अपनी गतिविधियों पर ध्यान देवें तथा माता-पिता की सेवा करें, अच्छे लाभ मिलने के योग हैं। अपने लिए सही जीवनसाथी ढूंढ सकते हैं एवं विवाह बंधन में बंधने के लिए एग्री हो सकते हैं। हनुमान चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग नारंगी एवं शुभांक 7
व्यक्ति को अपने फलादेश के लिए अपनी कुंडली का विचार किसी योग्य ज्योतिषी से जरूर करवाना चाहिए। आप चाहें तो कुंडली विवेचना कराने के लिए ज्योतिष कर्मकांड मर्मज्ञ एवं भागवताचार्य पंडित गिरीश व्यास से मोबाइल नंबर 9926700361 या ईमेल girishvyas121212@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं। आचार्य गिरीश व्यास जी से ऑनलाइन ज्योतिष सीखने के लिए भी संपर्क कर सकते है।