INDORE. चंद्रमा कुंभ राशि में गोचर करेगा। राहुकाल 09:06 बजे से 10:45 बजे तक रहेगा, इस दौरान कोई नया काम शुरू न करें। चंद्रमा के गोचर यानी राशियों में भ्रमण के आधार पर इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास (pt. girish vyas) बता रहे हैं 13 मई का राशिफल। तीरंदाज (tirandaj.com) पर जानिए आज क्या कह रहे हैं आपके तारे-सितारे……..
मेष – मेष राशि के जातकों को कहीं बाहर जाना लाभकारी रहेगा, व्यापार व्यवसाय की वृद्धि के लिए प्रॉपर्टी संबंधी कार्य उचित रहेंगे। किसी राजनीतिक गतिविधियों में सम्मिलित हो सकते हैं तथा भविष्य की योजना अच्छी बना सकते हैं। ॐ गोविंदाय नमो नमः का जप करें।
शुभ रंग हरा एवं शुभांक 9
वृषभ – वृषभ राशि के जातक अपने लिए जीवनसाथी का चयन कर सकते हैं तथा किसी को उपहार भेट कर सकते हैं। प्रेम संबंधों में बढ़ोतरी होगी एवं पति पत्नी के रिश्ते में सुधार आने के योग बनेंगे। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग लाल एवं शुभ अंक 2
मिथुन – मिथुन राशि के जातकों के जीवन में व्यापारिक कोई परिवर्तन आ सकता है तथा नए व्यापारी से साझेदारी कर सकते हैं। कहीं बाहर जाकर अपना माल बेचने की योजना बनाएंगे तथा आर्थिक लाभ भी उठाएंगे। ॐ महादेवाय नमः का जप करें।
शुभ रंग गुलाबी एवं शुभांक 6
कर्क – कर्क राशि के जातकों को किसी भी काम को प्रारंभ करने से पूर्व थोड़ा ध्यान रखना चाहिए तथा जीवन से जुड़े हुए प्रत्येक समस्याओं का हल निकालने का प्रयास करना चाहिए उचित रहेगा। आर्थिक मामलों में थोड़ी सहायता मिल सकती है। ओम नमः शिवाय का जप करें।
शुभ रंग आसमानी एवं शुभांक 3
सिंह – सिंह राशि के जातकों का हार्ड फेल हो सकता है एवं नकारात्मक व्यक्तियों से मुलाकात हो सकती है जिससे मानसिक टेंशन बढ़ेगा एवं संकुचित प्रवृत्ति आपमें परिलक्षित होगी एवं कर्जा बड़ेगा। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग सिल्वर एवं शुभांक 4
कन्या – कन्या राशि के जातक के द्वारा ली गई शपथ पूरा करने में लगेंगे एवं शासकीय कामकाज को बढ़ावा देंगे, जिससे आर्थिक बल प्राप्त होगा तथा पुरानी समस्याओं का निदान स्वत: होने लगेगा। रामरक्षा स्तोत्र का पाठ करें।
शुभ रंग पीला एवं शुभांक 7
तुला – तुला राशि के जातकों को विज्ञान के क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा एवं शासकीय काम कार्य में वृद्धि होगी। युवा वर्ग को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता मिलने के योग रहेंगे तथा फिर नई दिशा प्राप्त होगी। शिव चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग गेहूंआ एवं शुभांक 2
वृश्चिक – वृश्चिक राशि के जातकों का वर्तमान समय अच्छा निकलेगा तथा स्वास्थ संबंधी समस्याओं का सामना भी करना पड़ेगा। अपने लिए कठिन परिस्थिति में कर्ज ना लेवे तथा विरोधी से दूरी बनाए उचित रहेगा नहीं तो कोई बात विवाद बन सकता है। ॐ राहवे नमः का जप करें।
शुभ रंग गोल्डन एवं शुभांक 6
धनु – धनु राशि के जातकों को कोर्ट कचहरी के मामलों से निजात प्राप्त होगा एवं पुराने चल रहे टेंशन शांत होंगे। अपने द्वारा लिए गए कर्ज को तुरंत चुका दे तथा किसी से भी बात ना करें उचित रहेगा। आर्थिक सहयोग मिल सकता है एवं व्यापार व्यवसाय वृद्धि हो सकती है। हनुमान चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग क्रीम एवं शुभांक 5
मकर – मकर राशि के जातकों को आज पेट संबंधी बीमारी का सामना करना पड़ सकता है एवं किसी पुराने मित्र के साए में विवाद हो सकता है। आज एक्सपेक्टशंस बड़ेंगे, जिससे घर परिवार में थोड़ी कलह उत्पन्न हो सकती है। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग एवं शुभ अंक 4
कुंभ – कुंभ राशि के जातकों को संतान संबंधी टेंशन रहेगा एवं उनकी उपलब्धि के लिए खासा मेहनत करेंगे। नए स्कूल का चयन भी करा सकते हैं तथा आर्थिक मैनेजमेंट भी बना सकते हैं। विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें।
शुभ रंग काला एवं शुभांक 9
मीन – मीन राशि के जातक स्वयं पर ध्यान देवें एवं सामाजिक संस्थाओं से जुड़े लाभ होगा। बड़े स्तर के लोगों से मुलाकात होगी तो ताकि से प्रबुद्ध जन से मार्गदर्शन भी प्राप्त होने के योग हैं। ओम हनुमते नमः का जप करें।
शुभ रंग नीला एवं शुभांक 1
व्यक्ति को अपने फलादेश के लिए अपनी कुंडली का विचार किसी योग्य ज्योतिषी से जरूर करवाना चाहिए। आप चाहें तो कुंडली विवेचना कराने के लिए ज्योतिष कर्मकांड मर्मज्ञ एवं भागवताचार्य पंडित गिरीश व्यास से मोबाइल नंबर 9926700361 या ईमेल girishvyas121212@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं। आचार्य गिरीश व्यास जी से ऑनलाइन ज्योतिष सीखने के लिए भी संपर्क कर सकते है।