INDORE. चंद्रमा मकर राशि में गोचर करेगा। राहुकाल 10:45 बजे से 12:23 बजे तक रहेगा, इस दौरान कोई नया काम शुरू न करें। चंद्रमा के गोचर यानी राशियों में भ्रमण के आधार पर इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास (pt. girish vyas) बता रहे हैं 12 मई का राशिफल। तीरंदाज (tirandaj.com) पर जानिए आज क्या कह रहे हैं आपके तारे-सितारे……..
मेष – मेष राशि के जातकों को थोड़ी निंदा सुनने को मिल सकती है तथा किसी से कहा सुनी भी हो सकती है। संगीत कार्यक्रम में जाना होगा एवं शाम होते-होते मानसिक टेंशन को शांत होगा तथा अपनों का सहयोग प्राप्त होगा। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग हरा एवं शुभांक 8
वृषभ – वृषभ राशि के जातकों को अपने निजी कार्यों से फुर्सत नहीं मिलेगी एवं महत्वपूर्ण कार्य में बाधाएं उत्पन्न होंगी। आर्थिक मामलों में थोड़ा ध्यान देवें एवं अपने लिए थोड़ा समय निकालिए उचित रहेगा। हनुमान चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग फिरोजी एवं शुभांक 9
मिथुन – मिथुन राशि के जातकों के लिए चाहिए कि भाई बहनों से अच्छा व्यवहार रखें या प्रॉपर्टी संबंध में किस प्रकार की चर्चा ना करें। व्यापार व्यवसाय में वृद्धि के योग बन रहे हैं तथा वर्तमान स्थिति सुधरने के भी योग हैं। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग क्रीम एवं शुभ अंक 6
कर्क – कर्क राशि के जातकों को राजनीतिक मामलों में बढ़ोतरी होने के योग बन रहे हैं एवं अपने निजी क्षेत्र में भी आपको वृद्धि होगी। व्यापार व्यवसाय के लिए कहीं कर्ज लेना पड़े तो ले लेना चाहिए उचित रहेगा। राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करें।
शुभ रंग लाल एवं शुभांक 7
सिंह – सिंह राशि के जातकों को स्वास्थ संबंधी समस्या आ सकती हैं एवं हर परिवार में किसी प्रकार के वाद विवाद की स्थिति बन सकती है। कहीं बाहर जाना चाहिए तथा मंदिर में पूजा अर्चना करनी चाहिए उचित रहेगा। शिव चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग सफेद एवं शुभ अंक 1
कन्या – कन्या राशि के जातकों की पुरानी समस्याओं का निदान होने के योग बन रहे हैं आपके जीवन में परिवर्तन लाने में सहयोग करेगा। शिक्षा संबंधी मामलों में भर्ती होने के योग बन रहे हैं। विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें।
शुभ रंग नीला एवं शुभांक 2
तुला – तुला राशि के जातकों को किसी बड़े इन्वेस्टमेंट के लिए थोड़ा ध्यान रखना चाहिए बड़ों का सहयोग लेना चाहिए। आर्थिक मामलों में वृद्धि के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए एवं परिवार का सहयोग प्राप्त करना चाहिए। ॐ महादेवाय नमः का जप करें।
शुभ रंग गेहुआ एवं शुभांक 6
वृश्चिक – वृश्चिक राशि के जातकों को अपने बॉस से अच्छे व्यवहार रखना चाहिए तथा दोस्तों से भी तालमेल बनाकर रखना चाहिए। आर्थिक स्थिति थोड़ी डगमगा सकती है परंतु परिवार का सहयोग आपको लाभ पहुंचाएगा। ॐ गोविंदाय नमो नमः का जप करें।
शुभ रंग बैगनी एवं शुभांक 4
धनु – धनु राशि के जातको को अपने लिए जीवनसाथी का चयन करना चाहिए। पुराने मित्रों से मुलाकात करना भी आपके लिए लाभकारी रहेगा एवं व्यापार व्यवसाय के नए रास्ते मिलेंगे इससे आर्थिक लाभ प्राप्त होगा। ओम् चामुण्डायै नमः का जप करें।
शुभ रंग नारंगी एवं शुभांक 8
मकर – मकर राशि के जातकों को बाहर जाने से बचना चाहिए अपने अधिकारों का उचित प्रयोग करना चाहिए। किसी से कर्ज ना ले तथा वाद विवाद ना करें उचित रहेगा। आज व्यापार-व्यवसाय में थोड़ी वृद्धि होने के योग हैं तथा इलेक्ट्रॉनिक व्यापार आपके लिए लाभकारी रहेगा। ॐ राहवे नमः का जप करें।
शुभ रंग आसमानी एवं शुभ अंक 3
कुंभ – कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा एवं व्यापार व्यवसाय में वृद्धि के योग बनेंगे। किसी भी परिस्थिति में स्वयं के लिए समय निकालें तथा भविष्य की योजनाएं बनाएं उचित रहेगा। ओम गुरवे नमः का जप करें।
शुभ रंग स्लेटी एवं शुभ अंक 2
व्यक्ति को अपने फलादेश के लिए अपनी कुंडली का विचार किसी योग्य ज्योतिषी से जरूर करवाना चाहिए। आप चाहें तो कुंडली विवेचना कराने के लिए ज्योतिष कर्मकांड मर्मज्ञ एवं भागवताचार्य पंडित गिरीश व्यास से मोबाइल नंबर 9926700361 या ईमेल girishvyas121212@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं। आचार्य गिरीश व्यास जी से ऑनलाइन ज्योतिष सीखने के लिए भी संपर्क कर सकते है।