SAKTI. बिजली मीटर रीडर कामगारों ने स्पॉट बिलिंग नहीं करने का निर्णय लिया है। जिसके चलते प्रदेश में बिजली मीटर रीडिंग का कार्य पूरी तरीके से प्रभावित हो गया है। स्पॉट बिलिंग एवं मीटर रीडिंग श्रमिक ठेका कर्मचारी महासंघ छत्तीसगढ़ ने अपनी चार सूत्री मांग को लेकर काम बंद कर दिया है, और मीटर रीडिंग मशीन को बिजली विभाग में जमा कर दिया है।
स्पॉट बिलिंग एवं मीटर रीडिंग श्रमिक ठेका कर्मचारी महासंघ की मांग है कि स्मार्ट मीटर को बंद किया जाए क्योंकि इससे कर्मचारी बेरोजगार होंगे। आउटसोर्सिंग ठेका प्रथा बंद किया जाए, प्रदेश सरकार ने अपने घोषणा पत्र में ठेका प्रथा बंद करने का वायदा किया था। मीटर रीडर संघ सभी कर्मचारियों को नियमितीकरण करने की मांग कर रही है। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ डिस्ट्रीब्यूशन एण्ड पावर जनरेशन कंपनी में 4800 मीटर रीडर के पदों के लिए लोगों की संविदा में भर्ती किए जाने विज्ञापन निकाला गया था, इसमें अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। इस भर्ती को पूर्ण करने की मांग की गई है।
इसके साथ ही महासंघ की मांग है कि कई मीटर रीडर को बिना सूचना दिए सेवा समाप्त किया गया है, जिन्हे पुनः सेवा में लिया जाए। स्पॉट बिलिंग एवम मीटर रीडिंग श्रमिक ठेका कर्मचारी महासंघ ने इस संबंध में अपना एक ज्ञापन विभाग के उच्चाधिकारियों को सौंपा है। इस संबंध में स्पॉट बिलिंग व मीटर रीडिंग श्रमिक ठेका कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष देवलाल पाटले ने कहा है कि अपनी मांग पूरी नहीं होने के कारण सभी मीटर रीडर ने काम रोक दिया है।