BHILAI. आज दुर्ग पुलिस ने 08 साल पहले हुए लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 2017 में आरोपी चोर ने खमन्ना पति ए. सत्य नारायण (65) वर्ष रामनगर निवासी के गले से चैन खीचकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था।
घटना 25 अगस्त 2017 की सुबह 06:00 बजे की है। जब ऑटो चालक ने साई मंदिर के पास पीड़िता के गले से चैन खीच लिया था। रिपोर्ट पर पुलिस चौकी वैशाली नगर थाना सुपेला में धारा 392 कायम कर विवेचना में लिया गया था।
जिसके बाद थाना वैशाली नगर द्वारा 10 मई 2023 को संदेह के आधार पर एक व्यक्ति को थाना लाया गया। जो 2017 में हुए लूट की घटना को अंजाम दिया था। आरोपी इल्तफाक खान (24) को रायपुर से गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है।