NEW DELHI. केंद्र सरकार भाजपा ने सत्ता में आते ही नोटबंदी की घोषणा की थी. जिसके बाद पहले से चल रहे 1000 और 500 रूपए के नोट को बंद कर दिया गया था. उसके जगह 500 के नए नोट जारी किये गये तो वहीं 1000 के नोट की जगह 2000 के नए नोट जारी किये गए. इसके बाद से ही आपके जेब में गुलाबी नोट यानी 2000 रूपए के नोट ने अपनी जगह बना ली थी. लेकिन अब भारत सरकार ने इस गुलाबी नोट को भी बंद करने का फैसला ले लिया है. ये नोट कानूनी रूप से 30 सितंबर तक वैध रहेंगे.
2000 के नोट को करें यहां जमा
अपने पास रखे २००० के नोट को आप 23 मई से 30 सितंबर 2023 तक किसी भी बैंक में जाकर एक्सचेंज या जमा कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए भी अधिकतम सीमा तय कर दी गई है. आप एक समय में अधिकतम राशि मात्र 20,000 रूपए ही जमा कर सकेंगे.
भारतीय रिज़र्व बैंक का फैसला
ये फैसला आरबीआई यानी रिज़र्व बैंक ऑफ़ इण्डिया ने क्लीन नोट पॉलिसी के तहत लिया है. बता देंकी नोटबंदी के बाद 2000 के नोट इसलिए जारी किए गये थे, ताकि उस समय जो 1000 का नोट बंद किया गया था. उसका असर भारतीय बाजार अर्थव्यवस्था पर कम किया जा सके. इसके बाद अब जब दुसरे मूल्य के बैंक नोट पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो गये. तो 2000 के नोट चलन में लाने का उद्देश्य पूरा हो गया, इसलिए अब इसे बंद किया जा रहा है.