BHILAI . देश में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ते देखने को मिल रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5,880 नए मामले दर्ज किए गए और सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 35,199 हो गई है। बढ़ते नए मामलों के चलते सरकार भी एक्शन मोड में आ गई है। इस बीच, स्वास्थ्य मंत्रालय ने देशभर के अस्पतालों में तैयारियों की समीक्षा करने के लिए आज और मंगलवार को राष्ट्रव्यापी मॉक ड्रिल की घोषणा की है। इसी कड़ी में आज सुपेला स्थित सिविल अस्पताल में भी कोविड-19 हेतु मॉक ड्रिल किया गया है।
बता दें इस मॉक ड्रिल के जरिए लोगों को बताया गया कि किस प्रकार एक कोविड-19 के मरीज को अस्पताल अंदर उपचार हेतु मूलभूत सुविधाएं दी जाएगी। साथ ही मैरिज का बी पी, शुगर के साथ-साथ मॉनिटर द्वारा देख-रेख की जाएगी। वहीं सभी को ऑक्सीजन मास्क लगाकर उन्हें एवं उनके परिवार को जागरूक किया गया।
इस दौरान मॉकड्रिल में सारे चिकित्सा अधिकारी एवं नर्सिंग सिस्टर कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए नज़र आए। मॉक ड्रिल के दौरान जिला आईडीएसपी डॉ. नोडल, सीबीएस बंजारे, एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ रितिका सोनवानी, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सुपेला डॉ स्वामी देव भूपेंद्र, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ मोहित सोनी, एमडी मेडिसिन डॉ पियूष देवांगन साथ ही नर्सिंग सिस्टर सुशीला सिंह एवं शशि कुर्रे के साथ सहयोग हेतु पूजा वर्मा एवं मुकुंद जंघेल शामिल रहे।