BHILAI. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आठ अप्रैल को भिलाई नगर विधानसभा की जनता से ‘भेंट मुलाकात’ करेंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भिलाई के शांति नगर, दशहरा मैदान और नवीन कॉलेज ग्राउंड में आयोजित भेंट-मुलाकात कार्यक्रम सहित अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दोपहर 12 बजे भिलाई स्थित फर्स्ट बटालियन ग्राउंड कातुलबोर्ड पहुंचेंगे। वहां वे नेहरू नगर गुरुद्वारा के समीप भेलवा तालाब का अवलोकन, मिलेट्स कैफे का शुभारंभ और सियान भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसके बाद दोपहर 12:20 बजे मुख्यमंत्री नेहरू नगर स्थित राधाकृष्ण मंदिर पहुंचकर दर्शन करेंगे और पूजन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। मंदिर दर्शन के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दोपहर 12:30 बजे शांति नगर, दशहरा मैदान में आयोजित भेंट-मुलाकात कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे और क्षेत्रवासियों से संवाद करेंगे। कार्यक्रम के बाद वे दोपहर 01:50 बजे वैशाली नगर पहुंचेंगे और वेंडिग जोन में मिलेट्स कैफे का शुभारंभ करेंगे। साथ ही हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरण करेंगे। इसके बाद वे दोपहर दो बजे छावनी स्थित शहीद चुम्मन यादव की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे।
CM भूपेश बघेल दोपहर तीन बजकर दस मिनट पर खुर्सीपार में स्वामी आत्मानंद स्कूल का लोकार्पण करेंगे। वे तीन बजकर 25 मिनट पर नवीन कॉलेज मैदान में आयोजित भेंट-मुलाकत में शामिल होंगे और आमजनों से चर्चा करेंगे। इसके बाद CM शाम 05:45 बजे भिलाई निवास होटल में सामाजिक संगठन के लोगों से मुलाकात करेंगे और संध्या सात बजकर 40 मिनट पर बजे सिविक सेंटर स्थित अर्जुन रथ का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद रात आठ बजे मुख्यमंत्री सुपेला चौक स्थित स्व.चंदूलाल चंद्राकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे और सुपेला चौक स्थित सात अजूबा के सौंदर्यीकरण कार्य का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद CM भूपेश बघेल रात्रि आठ बजकर पांच मिनट पर रायपुर के लिए रवाना हो जाएंगे।