BHILAI. आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ‘भेंट-मुलाकात’ करने भिलाई पहुंचे। भिलाई शहरी इलाके में आने वाले पहले वैशालीनगर की जनता से वे मुखातिब हुए। फिर भिलाई नगर विधानसभा क्षेत्र के खुर्सीपार पहुंचे, जहां लोगों से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं, कार्यक्रमों के बारे में हितग्राहियों, लाभान्वितों के साथ ही आम लोगों से प्रतिक्रिया भी उन्होंने ली। इस दौरान उन्होंने भिलाई नगर विधानसभा के लिए अनेक घोषणाएं भी की। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज भिलाई नगर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित भेंट-मुलाकात में क्षेत्र वासियों को 33 करोड़ 83 लाख रुपए के अनेक विकास कार्यों की सौगात दी। इनमें तीन करोड़ 82 लाख रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण भी किया। साथ ही करीब 30 करोड़ रुपए से ज्यादा के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खुर्सीपार के मोहन लाल जैन शासकीय महाविद्यालय परिसर में आयोजित भेंट-मुलाकात में भिलाई नगर इलाके के अंतर्गत 40 लाख रुपए के शेड निर्माण, 14 लाख 25 हजार रुपए के मंच निर्माण और लाइटिंग कार्य किए जाने की घोषणा की। साथ ही 54 लाख रुपए के भवन निर्माण का भी ऐलान किया। उन्होंने दो करोड़ 20 लाख रुपए के सौंदर्यीकरण की घोषणा की। साथ ही 30 लाख रुपए के सड़क निर्माण और 24 लाख रुपए के गार्डन के साथ ही बैडमिंटन कोर्ट का लोकार्पण भी किया।
CM भूपेश बघेल ने कार्यक्रम में 80 लाख रुपए के जीर्णोद्धार कार्यों को अमलीकृत किया। साथ ही 97 लाख रुपए के सौंदर्यीकरण, सात करोड़ रुपए के रेडीमेड गारमेंट फैक्ट्री, 24 लाख रुपए के तीन महिला पिंक टायलेट निर्माण, दस करोड़ रुपए के आधुनिक हार्डवेयर और साफ्टवेयर सुविधाओं सहित बीपीओ निर्माण कार्य के अलावा विभिन्न वार्ड में एक करोड़ चार लाख रुपए के फुटपाथ निर्माण, दो करोड़ 96 लाख रुपए की लागत से डामरीकृत सड़कों के नवीनीकरण कार्य, 25 लाख रुपए के अतिरिक्त कक्ष, प्रकाश व्यवस्था और पेवर ब्लॉक कार्य, 25 लाख रुपए की लागत से स्वामी आत्मानंद स्कूल में शौचालय और अतिरिक्त कमरे बनाए जाने के कार्य, 83 लाख रुपए के हुडको शहीद स्मारक से उतई रोड और शहीद चौक से रेलवे ट्रैक तक डामरीकरण व नवीनीकरण कार्य का ऐलान किया। साथ ही वार्ड-58, वार्ड-64, वार्ड-68 और वार्ड-69 में दो करोड़ 70 लाख रुपए के सौंदर्यीकरण कार्य और वार्ड 64 में डेढ़ करोड़ रुपए के पेवर ब्लॉक और एक करोड़ 47 लाख रुपए के तीन गेट और पार्किंग शेड निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया जाएगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सुपेला चौक स्थित सात अजूबे का सौंदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण, नेहरूनगर स्थित भेलवा तालाब में मिलेट्स कैफे, सिविक सेंटर स्थित अर्जुन रथ के सौंदर्यीकरण और जीर्णोद्धार कार्य का लोकार्पण भी करेंगे। साथ ही देर शाम सिविक सेंटर स्थित भिलाई निवास में विभिन्न सामाजिक संगठन के प्रतिनिधियों से चर्चा करेंगे। साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों से समीक्षा बैठक भी करेंगे।
जानें महत्वपूर्ण घोषणाएं
भिलाई नगर विधानसभा इलाके अंतर्गत हरेक वार्ड में 50 लाख रुपए के विकास कार्य कराए जाएंगे। पर्याप्त लाइटिंग व्यवस्था की जाएगी। सिविक सेंटर का सौंदर्यीकरण होगा। छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति स्थापना और सौंदर्यीकरण कार्य कराया जाएगा। सेंट्रल एवेन्यू और फॉरेस्ट एवेन्यू का सौंदर्यीकरण होगा। खुर्सीपार के आंतरिक सड़कों का डामरीकरण और नवीनीकरण किया जाएगा। जयंती स्टेडियम के पास पर्याप्त लाइटिंग की जाएगी। खेल अकादमी का निर्माण किया जाएगा। सेक्टर-9 स्थित उच्चतर माध्यमिक शाला का स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के रूप में तब्दील किया जाएगा। खुर्सीपार स्थित ITI को स्वामी आत्मानंद ITI में डेवलप किया जाएगा।