JAGDALPUR. आज सुबह जिले में एक तेज रफ्तार ट्रक और स्कूटी की जबरदस्त टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि ट्रक काफी तेज रफ़्तार से आ रही थी, और स्कूटी सवार महिला को टक्कर मरते हुए, बीजली के खंभे से टकराई और दुकान में जा घुसा। वहीं हादसे के बाद महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इन सब के बाद बिजली तार टूटकर स्कूटी पर आ गिरे, जिससे स्कूटी पूरी तरह से खाक हो गई। वहीं ट्रक ड्राइवर मौके पर भी फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी व यातायात प्रभारी मौके पर पहुंचे, वहीं घायलों को हाइवे पेट्रोलिंग के माध्यम से अस्पताल ले जाया गया है।
मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली थाना प्रभारी अमित शुक्ला ने बताया कि भानपुरी निवासी तरुण कुमार कश्यप अपनी मां फूलमती कश्यप के साथ स्कूटी पर सवार होकर अपनी माँ को अस्पताल ले जा रहा था। तभी तेज रफ़्तार ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर उन्हें टक्कर मर दी। जिसके बाद ट्रक बिजली के खंबे से टकराते हुए एक दुकान में जा घुसा।
जिसके बाद दुकान के बाहर खड़ी एक स्कूटी पर बिजली का तार गिरने की वजह से वह पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। वहीं हादसे में घायलों को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। वहीं यातायात प्रभारी शिव शंकर गेंदले की टीम के द्वारा मुख्य मार्ग में बेरीकेट लगाते हुए फसे ट्रक को बाहर निकालने में जुट गए है। दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को पुलिस थाने ले जाया गया है।