KORBA. जिले के पाली नगर पंचायत स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में 11 केवी विद्युत तार के संपर्क में आने से एक ट्रेलर में आग लग गई. देखते ही देखते पूरा ट्रेलर जलकर खाक हो गया. गनीमत ये रही कि चालक नीचे उतर गया और न तो वह आग के संपर्क में आया और न करंट की चपेट में. जब तक आग को काबू में पाया गया तब तक ट्रेलर के सारे उपकरण जलकर खाक हो गए थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बता दें कि ट्रेलर एसईसीएल की सरायपाली खदान में कोयला लोडिंग के लिए केपी लाजिस्ट कंपनी का है, जिसे उसका चालक पाली के ट्रांसपोर्ट नगर लेकर पहुंचा था. वह ट्रेलर को किनारे खड़ा करने का प्रयास कर रहा था. तभी 11 केवी इलेक्ट्रिक तार नीचे झुका होने की वजह से ट्रेलर के संपर्क में आ गया. शार्टसर्किट होने से ट्रेलर में आग लग गई. इस दौरान ड्राइवर को इसका पता भी नहीं चला. जब वह ट्रेलर से नीचे उतरा, तब उसे आग लगने की जानकारी हुई. आसपास खड़े लोगों ने आग बुझाने के प्रयास किया, पर सफल नहीं हो सके.
घटना के वक्त वहां से कोई नहीं गुजर रहा था, जिससे किसी तरह की अप्रिय घटना नहीं हुई. लेकिन, इसके चलते पूरे पाली क्षेत्र में घंटेभर तक बिजली आपूर्ति भी बंद करनी पड़ी. सूचना पर बिजली कर्मियों ने घटनास्थल पहुंचे. बता दें कि ट्रांसपोर्ट नगर में इससे पहले भी एक गाड़ी में शॉर्टसर्किट से आग लग चुकी है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि आग को काबू पाने के लिए पाली नगर पंचायत के पास कोई पर्याप्त संसाधन नहीं है. दमकल के लिए एसईसीएल सरायपाली से संपर्क करना पड़ता है. तब जाकर आग बुझाने के लिए वहां से फायर ब्रिगेड की गाड़ी भेजी जाती है. इस मामले में भी वही हुआ. इसके चलते देरी से आग को काबू में किया जा सका.