BALOD. मजदूरों को मालवाहक गाड़ियों में बैठाने और फिर हादसे हो जाने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. इस बार तो मनरेगा जैसे सरकारी काम में ऐसी घटना हुई है, जिसमें 12 मजदूर घायल हुए हैं. दरअसल, ट्रैक्टर की ट्राली में गिट्टी भरी थी, जिसके ऊपर मजदूरों को बैठाया गया था.
घटना बालोद जिले में गुरुवार की दोपहर हुई है. यहां के डौंडी क्षेत्र के काकड़कसा गांव में महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत चेक डैम का निर्माण किया जा रहा है. इसमें इस्तेमाल होने वाली गिट्टी की व्यवस्था पास के जिलावाही गांव में की गई थी. ट्रैक्टर में गिट्टी भरकर लाने के लिए मजदूरों को ट्रैक्टर की ट्राली में बैठाया गया और वे जिलावाही पहुंचे. वहां सभी मजदूरों ने ट्रैक्टर में गिट्टी लोड किया.
फिर सभी को गिट्टी से भरी ट्रैक्टर ट्राली के ऊपर ही बैठा दिया गया और वापस निर्माण स्थल काकड़कसा गांव की ओर रवाना हुए. जिस वक्त ये हादसा हुआ, उसमें कुल 13 लोग सवार थे. ट्रैक्टर सड़क पर आगे बढ़ रही थी कि अचानक किसी वजह से चालक का नियंत्रण ट्रैक्टर से हट गया. इसके साथ ही अचानक ट्रैक्टर की ट्राली असंतुलित हो गई और इंजन के ज्वाइंट के पास लगे जैक के घूम जाने से ट्राली बीच सड़क पर पलट गई. इससे मजदूर सड़क पर आ गिरे तो कुछ गिट्टी के बीच भी दब गए, जो जैसे-तैसे कर बाहर आए. वहीं मौके पर अफरातफरी मच गई.
आसपास से गुजर रहे लोगों ने मदद की और संजीवनी 108 एंबुलेंस से भी संपर्क किया. फिर आनन- फानन में सभी को डौंडी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. कुल 13 मजदूरों में से 12 लोगों के घायल होने की जानकारी है. इन सभी का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है. उनमें से आठ महिलाएं तो चार पुरुष मजदूर शामिल हैं.
लगातार तीसरी घटना
प्रदेश में अलग-अलग हिस्सों में मालवाहक गाड़ियों में मजदूरों को ले जाते हुए हादसे होने की ये हाल ही में तीसरी घटना है. इससे पहले जांजगीर-चांपा जिले के अकलतरा में राइस मिल के मजदूरों को ले जा रहा पिकअप पलट गया था. तो उससे पहले रायपुर से लगे खरोरा के पास भी पिकअप के पलटने से मजदूर घायल हुए थे. इसके बाद अब ट्रैक्टर ट्राली पलटने की घटना सामने आ गई है. इसके बाद भी इन पर प्रभावी रोक नहीं लगाई जा रही है.